Homeशिक्षाभामा शिक्षण समिति सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव में स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ

भामा शिक्षण समिति सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव में स्नेह सम्मेलन संपन्न हुआ

आशा शर्मा की रिपोर्ट :-

नगरी/बेलरगांव। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 74वें पुण्यतिथि के अवसर पर भामा शिक्षण समिति सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत माता मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य अध्यक्षता अशोक कुमार पटेल प्रचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव विशेष अतिथि भुनेश्वरी नेताम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बेलगांव डॉक्टर ए.एल. देवागन मनोहर निषाद दुर्गश कश्यप उपाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर अशकरण पटेल भामा शिक्षण समिति के संरक्षक नरोत्तम साहू महासचिव सुभाष चंद्र साहू कोषाध्यक्ष जगेन्द प्रजापति सह सचिव नारद साहू बृजलाल साहू,कोमल सोरी, अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम के नारे के साथ चलते थे एवं बच्चों को कहा गया कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद एवं मनोरंजन भी स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात इस स्नेह सम्मेलन वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम चलता रहा ।

वही संध्या समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुमित कुमार लिमजा अध्यक्षता हरी राम साहू विशेष अतिथि उमेद राम मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव अमर सिंह पटेल संरक्षक कृषि एवं ग्राम विकास समिति बेलरगांव मनोहर दास मानिकपुरी, लिलम्बर सिंह साहू अध्यक्ष कृषि ग्राम विकास समिति बेलरगांव ,वीरेंद्र प्रजापति प्रदीप साहू राम बाई साहू गीतांजलि देवांगन वार्ड पंच के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा एवं बीच-बीच में अतिथियों का उद्बोधन एवं आशीर्वाद मिलता रहा । एवं कार्यक्रम का संचालन मथन सिंह मरकाम के द्वारा किया गया । भामा शिक्षण समिति सरस्वती शिशु मंदिर बेलरगांव अध्यक्ष हरिराम साहू ने कहा कि 2 वर्ष कोरोना काल के चलते इस वर्ष स्कूल के बच्चों के बच्चों के उत्साह के लिए इस स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां बच्चों वह वाला को एवं ग्राम वासी में भारी उत्साह देखा गया। साथ ही समापन कार्यक्रम मे आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल हेमंत ठाकुर रमेश यादव नोमलाल देवांगन, कुमारी ज्योति देवांगन ,मनोज गंजीर ,उपेंद्र साहू ,भूषण पटेल, हीरालाल नेताम ,शंकर दास मानिकपुरी ,श्रीमती शिखा अर्चना यादव, कुमारी थमेशवरी नेताम श्रीमती खेमिन महिलांगे एवं शाला नायक पार्थ प्रजापति छात्र प्रतिनिधि दिव्या साहू संस्कृति प्रमुख तारणी मरकाम एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य भैया बहन ने कार्यक्रम का आनंद लिया एवं ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments