दुर्ग,,आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समर कैंप के तृतीय दिवस* पर श्रीमती चित्र रेखा ठाकुर के द्वारा विद्यार्थियों को मांडला आर्ट सिखाया गया ।इस कला का वैज्ञानिक महत्व है ।मंडला कलाकृति को चित्रित करने की प्रक्रिया में मन अधिक शांत और प्रसन्न महसूस करता है।कलाकार की सांस और दिल की धड़कन धीमी हो जाती है मन और शरीर का संबंध बनने से आराम महसूस होता है ।इस कलाकृति को बनाने से मानसिक स्वास्थ्य भी उत्तम होता है ।मंडला आर्ट मंडल अर्थात वृत से जुड़ा है जो कि स्वयं का प्रतिनिधित्व करता है अतः मांडला कला का चित्रण व्यक्ति को स्वयं से मिलने के लिए पवित्र स्थान देता है उपरोक्त महत्व के कारण विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य उत्तम होता है और वह अपने अध्ययन पर एकाग्रचित होकर प्रसन्नता से अध्ययन कर सकते हैं इसीलिए इस कला को विद्यार्थियों को सिखा कर अभ्यास करने के लिए कहा गया।
समर कैंप के तृतीय दिवस कलाकृति मंडला आर्ट सिखाया
