7000 हजार सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगी मानदेय की राशि , कलेक्टर ने दिए निर्देश

बेमेतरा 17 मई2024/- एक समय था जब निर्वाचन के महीनों बाद तक मतदान दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलता था। अब मतदान दल मतदान कराके लौटता है, उससे पहले उनके खाते में राशि जमा की प्रक्रिया कर ली जाती है। बेमेतरा ज़िले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 – मतदान प्रक्रिया में तैनात 7095 अधिकारियों-कर्मचारियों के खाते 7386750 जमा होगा।* *कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने राशि वितरण करने का आदेश भी जारी किया है।लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ज़िले में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को कुल राशि 73 लाख 86 हज़ार 750 रुपये का भुगतान होगा।ये राशि सीधे उनके बैंक खातों में आयेगी।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024- की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब मतगणना 4 जून 2024 को होगी। बेमेतरा ज़िले में निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को तय समय पर पैसा मिल जाए, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के फंड जारी कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने मानदेय समय पर देने के निर्देश दिए हैं।* *कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने राशि वितरण करने का आदेश भी जारी किया है।लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ज़िले में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय की राशि सीधे उनके बैंक खातों में आयेगी।* पहले ही ले लिए गए बैंक खातेवरिष्ठ कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के बैंक खातों की जानकारी ले ली गई थी। इसकी वजह से भुगतान करने में आसानी होगी। छत्तीसगढ़ तीन चरणों में हुआ है मतदानप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 का मतदान तीन चरणों में हुआ है। बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7095 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। जबकि कुछ रिजर्व में रखे गए थे। **इन्हें मिलेगा मानदेय पीठासीन अधिकारी 900 सेक्टर ऑफिसर, 74, मतदान कर्मी 2700, पुलिस कर्मचारी 1650, वाहन प्रभारी/ वाहन चालक आदि 209, मतदान सामग्री लेने-देने वाले कर्मचारी 300, सेक्टर पुलिस अधिकारी 66, चिकित्सा अधिकारी 25, माइक्रो ऑब्जर्वर 40, मतदाता पर्ची हेतु बीएलओ 744, सहायक व्यय प्रेक्षक 4, आयकर अधिकारी 2, वीडियो निगरानी, अवलोकन,व्यय लेखा टीम, कंट्रोल रूम, काल सेंटर एमसीएमसी,उड़न दस्ता 100 आदि को मानदेय का भुगतान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *