पाटन। गर्भस्थ ब्लाक जामगांव आर छेत्र में समाज सेवा में महती भूमिका निभाने वाले 4 दशक से प्रिंट मीडिया प्रतिनिधि और 21 वर्षो से हरिभूमि जामगांव आर प्रतिनिधि आसकरण जैन को रायपुर में हरिभूमि एवम आईएनएच के सयुक्त वार्षिक सम्मेलन में संस्था प्रमुख प्रधान संपादक डा हिमांशु द्विवेदी जी ने मोमेंटो और उपहार भेंट कर सम्मानित किए

।इस अवसर महाप्रबंधक अनिल गहलोत समन्वय संपादक ब्रम्हवीर सिंह आईएनएच एजीएम निलेश द्विवेदी स्थानीय संपादक धंनजय वर्मा मंचासिन रहे।समर्पित संकल्पित सेवा की एक और मिशाल,,,,विदित हो कि जामगांव आर में 32 वर्षो से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को उन्नत गति प्रदान करने में श्री जैन ऐतिहासिक भूमिका निभा रहे है।इस विद्यालय से कम शुल्क में हायरसेकेंडरी उत्तीर्ण कर विधार्थी डाक्टर इंजीनियर सीए एमबीए एलएलबी सहित अनेकों विधाओं में आगे बढ़कर अपना जीवन संवार रहे है और देश की सेवा में संस्कारित भूमिका निभा रहे है।उल्लेखनीय है कैमरा की निगरानी वाले इस विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्मार्ट क्लास स्मार्ट आफिस सहित अन्य सुविधा युक्त व्यवस्था का लाभ कम शुल्क में उपलब्ध होती है।