मटंग में फाग प्रतियोगिता का शुभारम्भ,,**•सरपंच अमित हिरवानी ने किया दीप प्रज्वलित

सेलुद /* अंचल के समीप स्थित ग्राम मटंग में नव युवक समिति तथा समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से दो दिवसीय फाग एवं झांकी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आज दीप प्रज्वलित शुभारम्भ किया!!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित हिरवानी सरपंच ग्राम पंचायत मटंग रहें! तथा अध्यक्षता श्रीमती दुलौरिन यादव जनपद सदस्य पाटन तथा विशिष्ठ अतिथि डूलेश्वर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा,खिलेश यादव, पूर्व जनपद सदस्य पाटन,भागवत प्रसाद वर्मा भुतपूर्व सरपंच, चंद्रप्रकाश वर्मा उपसरपंच, धर्मेंद्र बंछोर,निर्णायक संतोष साहू, युमन साहू कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ!

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्थानीय फाग मण्डली मटंग के कलाकारों ने सुमरनी गीत के साथ किया गया ! इस दौरान सरपंच अमित हिरवानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ कहा युवा साथियो के प्रयास से बहुत ही अच्छा आयोजन देखने तथा सुनने को मिल रहा है! आप सभी संगठित रहिये क्यूंकि संगठन में बड़ी शक्ति होती है! फाग गीत प्रतियोगिता के माध्यम से हम सबको ऐक साथ में मिल जुलकर कार्य करने का संदेश देता है! संगठित रहने से बड़े से बड़े कार्य को पूरा किया जा सकता है! कार्यक्रम में मंच संचालक युमन साहू तथा सहयोगी मनोज साहू के माध्यम से किया गया !

इस अवसर पर कार्तिक राम साहू, रेवाराम ठाकुर, खेमलाल निर्मलकर,दीपक बारले,नंदकुमार वर्मा, वरुण लेंजवार, तिलोचन साहू, घनश्याम पटेल, गुलशन यादव, गोलू निर्मलकर,केवल लेंजवार, गिरीश निर्मलकर, धर्मराज निर्मलकर,हुमेश साहू, राज कुमार वर्मा, योगेंद्र साहू, टिकेश्वर यादव,जितेंद्र कोसरे, कुबेर लेंजवार, संतोष निर्मलकर, रूपचंद देवांगन, दिवाकर साहू, कुलदीप यादव, पिलु राम साहू, सुबु निर्मलकर,उपेश यादव,ओमलाल साहू,राहुल अग्रवाल, हिरा लाल,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *