देवरीबंगला / जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व जल संचय करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने पेड़ पौधे तथा पानी का महत्व बताया। जिला पंचायत सदस्य ग्राम पिनकापार (छोटे),केवटनवागांव, सिंगारपुर, रानीतराई (कि), सुरसुली, किसना, फरदफोङ एवं भंडेरा, परसाडीह,सुरेगाव में भेंट मुलाकात एवं जनसंपर्क अभियान में जल संकट को लेकर ग्रामीण को सतर्क कर रहे हैं। गुलशन चंद्राकर ने कहा कि पंचायते सीमेंटी कारण के स्थान पर वृक्षारोपण तथा वाटर हार्वेस्टिंग पर अधिक ध्यान दें। उन्होंने विधायक के साथ ग्राम विकास में सहयोग देने कहा।
ग्राम सुरसुली के ग्रामीणों ने नल जल योजना की टंकी से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। जनपद सदस्य टीकमबाई निषाद, महामंत्री केशव शर्मा ने भी संबोधित किया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जनपद सदस्य भूपेश नायक, दुर्गा ठाकुर, पूर्व सदस्य टेमन देशमुख, सरपंच वागिस बंजारे, बी आर साहू,इंदरमन देशमुख, सौरभ देशमुख, भागीरथी साहू, हेमलता साहू,ममता यादव, लक्ष्मी साहू, ढाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।