रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर स्थित प्राचीन श्री राजराजेश्वरी महामाया माता मंदिर में आज महापौर के रूप में निर्वाचित होने के बाद प्रथम बजट नगर निगम रायपुर में प्रस्तुत किया जाना है। इसके पूर्व महापौर श्रीमती मीनल छगन चौबे ने महामाया माता का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा नवरात्रि पर्व की तैयारी का अवलोकन किया।
मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा ने बताया है कि श्रीमती मीनल चौबे ने महामाया मंदिर में पूजा अर्चन कर चुनरी प्रसाद ग्रहण कर नगर निगम बजट के लिए प्रस्थान की।
इस अवसर पर न्यास समिति के अध्यक्ष व्यास नारायण तिवारी, न्यासी शिबू बिहारी शुक्ला, ललित शुक्ला उपस्थित थे। मंदिर के आचार्य पं श्रीकांत पांडे,पं मनोज शुक्ला ने उन्हें पूजा अर्चन कर जल प्रसाद प्रदान किया।