रवि शंकर शुक्ल वि वि के सुंदर लाल शर्मा ग्रंथागार की श्रीमती अंदरबती जाल हुई सेवानिवृत

रायपुर,,,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार में कार्यरत श्रीमती अंदरबती जाल 28 मार्च 2025 को अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण करते हुए वि वि की सेवा से सेवानिवृत हुई

श्रीमती अंदरबती जाल ने बताया कि वे 18 मई 1994 को वि वि में नियुक्त होते हुए वि वि में सेवा प्रारंभ की श्रीमती जाल ने वि वि में लगभग 32 वर्ष तक वि वि में सेवा देते हुए बेदाग सेवा निवृत होने को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं।

इसके पूर्व वि वि में दैनिक वेतन भोगी के रूप में भी कार्य का निष्पादन किया है पंडित सुंदरलाल शर्मा ग्रंथागार परिवार द्वारा श्रीमती अंदरबती को सम्मान के रूप में शाल श्रीफल ट्रेवलिंग बैग , चांदी की आभूषण एवम उपहार के साथ सेवानिवृत होने पर शुभकामना देते हुए बिदाई दी गई

lइस, अवसर पर छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप मिश्र ,प्रभारी ग्रंथपाल डॉ पूर्णिमा कुमारी, अतिथि ग्रंथपाल महेंद्र कुमार पटेल, नवीन कुमार ताम्रकार, डॉ सुधा शर्मा, डॉ कीर्ति जाचक एवम श्रीमती सरोज शर्मा, कु वंदना ध्रुवे, भानुप्रताप राठिया, श्रीमती सुनीता बैस, दीपक कुमार, गजेंद्र वर्मा, संजय ठाकुर, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, सेवानिवृत कर्मचारी राधेश्याम साहू, प्रदीप मिश्र एवम शिरीष द्विवेदी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *