रानीतराई। ग्राम असोगा निवासी अजय सेन एवं राशि सेन के छोटे सुपुत्र कुणाल सेन का चयन भारतीय नौसेना में हुआ है। कुणाल के। पिताजी अजय सेन शासकीय प्रथमिक शाला निपानी में प्रधानपाठक है। उनके बड़े भाई हिमांशु सेन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक कर चुके है अब वह एमटेक की तैयारी है।
कुणाल सेन ने भारतीय नौसेना में चयन की श्रेय अपने माता पिता भाई और दादीजी को प्रेरणा श्रोत बताया उनके प्रेरणा से वे देश की सेवा के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती होने के लिए पढ़ाई के साथ साथ सेना में चयन होने के लिए नियमित अभ्यास करते थे। उनके चयन पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। कुणाल की ट्रेनिंग चिल्का में होगी।
असोगा के कुणाल सेन का चयन भारतीय नौसेना में हुआ
