देवरीबंगला / मार्च महीना में ही गांवो मे पेयजल तथा निस्तारी पानी की समस्या देखने को मिल रही है। हम लोग जल के महत्व को नहीं समझ कर पानी को बर्बाद कर रहे हैं। इसे रोकना पड़ेगा। जिला पंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को जल का महत्व बताया। उन्होंने ग्राम बीजाभाटा, भालूकौन्हा, कठिया, मनकी, तेलीटोला, भुरकाभाट, शिकारीटोला, हङगहन,घीना, गङईनडीह, डेगरापार, बोरी तथा पापरा मे जनसंपर्क कर मतदाताओं से भेंट मुलाकात की। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का सर्वे करा रही है। सभी ग्रामीण सर्वे में अपना नाम दर्ज कराए। पंचायत प्रतिनिधियों ने शिकारीटोला मे स्कूल व हङगहन मे अधुरी नल जल योजना की शिकायत की। ग्रामीणों ने ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया। जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीबार, जिला महामंत्री केशव शर्मा, जोन प्रभारी इंदरमन देशमुख, सौरभ देशमुख, नंदकुमार ठाकुर, शिव देशमुख पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
गांवो मे जनसंपर्क दौरा :- जल बहुमूल्य है इसे बचा कर रखिए : गुलशन चंद्राकर
