रायपुर, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल न केवल छत्तीसगढ़ के बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं उक्त उदगार ब्यक्त करते हुए आचार्य रमेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि शिवनाथ, महानदी की घाटी एवं छत्तीसगढ़ की माटी को गौरांवित करने वाले विनोद कुमार शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार को ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ छबि अंवेषक संस्थान और महाकोसल इतिहास परिषद् की ओर से शुभ कामनाएं दी गई
श्री शुक्ल के निवास पहुंच कर सभी ने बधाई एवं शुभकामना दी

उनकी साहित्य साधना की यह उपलब्धि राष्ट्रीय उपलब्धि की बात है हिंदी साहित्य को आपने विश्व में एक नई पहचान दी डा रमेंद्र मिश्र और छतीससगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने उन्हे शुभकामना देते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया l इस अवसर पर डा पूर्णिमा मिश्रा छतीसगढ़ कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थी l