उतई। ग्राम खोपली में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम “उल्लास” के अंतर्गत दिनांक 23. 3.2025 दिन रविवार को नवसाक्षरों की महापरीक्षा ली गई । इसके लिए शासकीय प्राथमिक शाला खोपली एवं पूर्व माध्यमिक शाला खोपली के दो परीक्षा केंद्रों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा ली गई । परीक्षा केंद्र को सेल्फी प्वाइंट, गुब्बारों और फूलों से सुसज्जित किया गया था। आकर्षक परिवेश एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा व आरती कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।एक दिन पहले शिक्षार्थियों के घर घर जाकर अक्षत देकर उन्हें नेवता दिया गया था परीक्षा देने के लिए आए सभी शिक्षार्थियों का स्वागत बैंड बाजा, गुलाल और फूल माला से किया गया।संकुल समन्वयक इंद्रेश बंजारे ने बताया कि संकुल खोपली के अंतर्गत 4 केंद्र बनाए गए थे जिनमें 120 शिक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। ग्राम खोपली के सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा और पूर्व सरपंच फ़त्तेलाल वर्मा ने उत्साह के साथ नवसाक्षरों का तिलक लगाकर स्वागत किया। नवसाक्षरों में परीक्षा के प्रति उत्साह व खुशी देखते ही बनती थी। अधिक से अधिक नवसाक्षरों ने परीक्षा दिलाई ।

संकुल प्राचार्य श्रीमती वीणा दुबे के उत्साही व सुचारूपूर्ण मार्गदर्शन में संकुल समन्वयक इंद्रेश बंजारे केंद्राध्यक्ष गिरीश साहु शासकीय प्राथमिक शाला खोपली, नोडल अधिकारी मनीष साहू पूर्व माध्यमिक शाला खोपली द्वारा परीक्षा का आयोजन व्यवस्थित रूप से किया गया। नव साक्षरों को परीक्षा के लिए प्रेरित करने और केंद्र तक लाने में छात्रों की विशिष्ट भूमिका रही परीक्षा के आयोजन में मुख्य रूप से शिक्षक एवं व्याख्याता , प्रधान पाठक देवांगन सर जी,पूर्व प्रधान पाठक श्री छबिलाल रघुवंशी जी,निवेदिता डेविड ,प्रमिला भगत, प्रगति लोधी,कल्पना द्विवेदी,आरती महिपाल, जयंती विनोद, माधुरी बिजोरिया,के शारदा मूर्ति, अदिति साहु, संजय कुमार शर्मा, वोमेश्वरी निषाद, जीतेश्वर देवांगन ,:लोकेश साहु , रामती पाटिल,निधि गेडाम,देवांगन मैडम इत्यादि सभी की विशिष्ट एवं सक्रिय सहभागिता रही । “सभी के लिए शिक्षा” उद्देश्य की पूर्ति के लिए नागरिक, छात्र, शिक्षक सभी का समवेत प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा ।