पाटन,नगर पंचायत पाटन के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नया बस स्टेंड के गौठान में किया गया समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री विजय शर्मा रहे अध्यक्षता सांसद विजय बघेल ने किया विशिष्ट अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,निर्वितमान भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहु, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा भाले पाटन , मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर उपस्थित रहे

,शपथ ग्रहण एस डी एम लवकेश ध्रुव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई सर्व प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले को शपथ दिलाया उसके पश्चात 15 पार्षदों की 5 – 5 के क्रम में शपथ दिलाई गई

मंच संचालन मोहित शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन नगर पंचायत में उप यंत्री अर्जुन निर्मलकर ने किया

जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक,ए डी एम अरविंद एक्का ,एस डी एम लवकेश ध्रुव,सी एम ओ नगर पंचायत हेमंत वर्मा,सी ई ओ जनपद पंचायत जोगेंद्र साहु,, एस पी जितेंद्र तहसीलदार मीना साहु , लोकमणि चंद्राकर,हर्षा चंद्राकर, ख़ेम लाल साहु,सरपंच चंद्रिका साहु,संत राम कुंभकार, के अलावा आसपास के सरपंच गण उपस्थित रहे

झलकियां,,,गृह मंत्री अपने स्वभाव अनुसार सक्रिय रहे गाड़ी से उतरते ही एक होटल में जाकर लोगों का अभिवादन किया उसके बाद , शपथ ग्रहण स्थल पर दर्शक दीर्घा में पहुंच कर आम जन का अभिवादन स्वीकार किया ,नगर में माता शीतला मंदिर पहुंच कर माता से प्रदेश के सुख समृद्धि के लिए भी आशीर्वाद मांगा,शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष के कक्ष में नव निर्वाचित अध्यक्ष को कुर्सी बिठाकर शपथ की प्रक्रिया पूरी किया इस दौरान गृह मंत्री आम जन से मुलाकात कर उनसे हाल चाल लेते रहे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा अनुविभागीय पत्रकार संघ के प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी मांगो को त्वरित निराकरण के लिए आश्वस्त किया