उतई- नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत ग्राम डुंडेरा में प्रतिवर्षानुसार पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिनीमाता चौक में स्थापित मिनीमाता जी के प्रतिमा में माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर उन्हें नमन कर जयंती मनाई एवँ उनके कार्यो एवँ आदर्शो को याद किया।इस दौरान ग्राम में महिला सफाई कर्मियों का उपहार भेंट कर सम्मान भी किया गया।तरुण बंजारे ने कहा कि मिनीमाता का व्यक्तित्व अतुलनीय था.सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी मिनीमाता ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित किया,वंचितों, शोषितों और महिलाओं के सशक्तिकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय है,साथ ही मिनीमाता जी के महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यो को याद कर उनके सम्मान में ग्राम के महिला सफाई कर्मियों का सम्मान किया।इस दौरान नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे,कार्यक्रम में सतनामी समाज के अध्यक्ष द्वय कीर्तन कोसरे,बिशेसर कुर्रे,साहू समाज के अध्यक्ष छंगा साहू,पूर्व अध्यक्ष बीडी टंडन,चंदू गायकवाड़,जीनत साहू,चेतन लाल साहू,टीकाराम बंजारे,ओमप्रकाश कोसरे, अमोली भुईफोर,भागवत देवांगन,किशन देवांगन,प्रकाश बंजारे,योगेश फेकर,दिनेश बंजारे, होमेन्द्र साहू,तोषण कुर्रे,ईश्वर साहू,उमेश देवांगन,कार्तिक साहू,जीवन,श्रीराम साहू,सुमेर साहू,सेवाराम साहू सहित निगम कर्मी व बड़े संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए
डुंडेरा में मिनीमाता जयंती मनाई गई,महिला सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
