खबर हेमंत तिवारी
पांडुका /थाना पांडुका क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर गरियाबंद मार्ग पर बांसपेड़ और नागझर के बीच अनियंत्रित होकर कार दुर्घटना ग्रस्त हो गया है।घटना लगभग 12:30 बजे के पास की है।कार के सामने बैठे शिक्षक परमानंद ध्रुव की हालत नाजुक बना हुआ है। तो वहीं कार में कुल पांच लोग सवार थे ड्राइवर सहित तीन लोगों को गंभीर चोटे लगी है होली के दिन होने की वजह से आने जाने वालों की सड़क पर भीड़ लग गया इस प्रकार त्यौहार इस परिवार के लिए मातम में बदल गया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पोंड में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी का पति बताया जा रहा है जो फिंगेश्वर विकास खंड के पंडरीतराई स्कूल में पदस्थ थे। मौके पर राहगीरों ने पाण्डुका पुलिस को जानकारी दी पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंचकर मृतक और घायल को गरियाबंद जिला अस्पताल भिजवाए वही राहगीरों की मदद से कार में सवार एक लड़की और लड़का को पहले ही भेज दिया थे।

जो घायल शिक्षक के बेटे के दोस्त थे उन्हें पांडुका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कार पेड़ से टकराने के बाद सड़क के दूसरी ओर चला गया था। इतनी जोर की टक्कर थी कि कार के सामने का बैलून खुल गया था जिससे मौके पर शिक्षक बहुत गंभीर स्थिति में सीट बीच फसा रहा फिर राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया।बता दे कि कांचना धुर्वा मंदिर से लेकर पोंड तक का या मार्ग डेंजर जोन में आता है और आए दिन इस प्रकार की कोई न कोई घटनाएं इस मार्ग पर होते रहते हैं।,,,,, थाना प्रभारी पांडुका जय प्रकाश नेताम ने बताया की खबर मिलते हैं मौका पर पहुंचे थे 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है अभी किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई।