
अपने जनपद क्षेत्र के 7 गाँव में महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित 1 क्विंटल हर्बल गुलाल का वितरण कर दिया संदेश
पाटन। जनपद पंचायत पाटन के जनपद सदस्य ग्राम घुघुवा क निवासी समाजसेवी प्रणव शर्मा द्वारा होली के पावन पर्व के पहले अपने जनपद क्षेत्र के 7 गांव करसा, घुघुवा, राखी, रवेली, अमेरी, करगा व गभरा के में जाकर सरपंच, उप सरपंच, पंच, महिला स्व सहायता समूह, वरिष्ठ नागरिक, युवा एवं ग्रामवासियों के बीच महिला स्व सहायता समूह द्वारा प्राकृतिक रूप से निर्मित गुलाल जिसमे पलाश के फूल का नारंगी रंग, नीम के पत्तों का हरा रंग, हल्दी का पीला रंग, चुकंदर के रस का गुलाबी रंग आदि से निर्मित हर्बल गुलाल लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया तथा सबसे अपील किया कि आने वाले समय में यह रंग उनके ही गांव में बनाया जाए और उन्हीं रंग से होली खेला जाए ताकि रसायन युक्त गुलाल का प्रयोग बंद हो जिसके कारण आंखों में जलन, सर में दर्द आदि भयंकर समस्याएं होती है, प्राकृतिक रंग गुलाल उपयोग कर शरीर में होने वाले नुकसान से बचे और हमारे गांव की महिलाओं को रोजगार मिले, वह सशक्त हो। उनके द्वारा निर्मित प्राकृतिक रंग से खेलने से कोई नुकसान नहीं होगा, उनकी आय बढ़ेगी और आने वाले समय में उनके द्वारा बनाया गया सामान प्रदेश में और देश में भी बिकेगा जिससे वह मुनाफा कमा सकेंगे। इस पहल से स्वदेशी योजना को भी फायदा मिलेगा, सेहत को भी नुकसान नही होगा, पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा। इस पहल को लेकर के गांव की महिला समूह में बहुत उत्साह देखने मिला तथा इस वर्ष होली में भी वह इस रंग का प्रयोग करेंगे और अगले वर्ष से सबने यह ठाना है कि हम अपने हाथों के बने हुए गुलाल से होली खेलेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम सभी सात गांव में आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित सभी ने एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं सभी द्वारा प्रणव शर्मा के इस पहल की सराहना की गई।