राजिम ।शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के तत्वाधान में आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में 14 फरवरी 2024 को आईसीटी टूल्स फॉर स्मार्ट टीचिंग टॉपिक पर विस्तार पूर्वक चर्चा विषय विशेषज्ञ महेंद्र द्विवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम ने कहा कि हमें एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा कही गई बात ओपन सोर्स को बढ़ावा देना चाहिए जिससे बहुत से लोगों को आसानी से तकनीक का फायदा हो आगे उन्होंने कहा कि परंपरागत साधन से एक सीमित सूचना को विस्तार करते थे लेकिन आज नई तकनीक जिसे मॉडर्न आर्टिफेसियल इंटेलीजेंस के तहत हम उन्हें विस्तार तक ले जा सकते हैं आज मॉडर्न जमाने में शिक्षा क्षेत्र में भी क्रांति हुई है जिसमें हम दूरस्थ शिक्षा तथा क्लासरूम शिक्षा को भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से ग्रहण कर बुनियादी बना सकते हैं उन्होंने बहुत सारे ए आई टूल्स के बारे में जानकारी दी जिसमें कहूत मेंटेमीटर काण्वा पोर्टल प्रेजी गूगल डॉक्स पॉड्लेट वन नोट्स आदि। इसी प्रकार स्मार्ट क्लासरूम टेक्नोलॉजी और स्मार्ट बोर्ड डॉक्यूमेंट कैनवास चैट जी पी टी ग्रामरली आदि पर व्याख्यान प्रस्तुत की साथ ही एम एच आर डी द्वारा प्रस्तावित स्वयं पोर्टल तथा स्वयं प्रभा पोर्टल नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पीजी दीक्षा एनपीटीईएल वर्चुअल यंत्र आदि रोबोटिक एजुकेशन के बारे में भी विस्तार से समझाया।
द्वितीय सत्र में सुश्री कुसुम विषय विशेषज्ञ कंप्यूटर साइंस डीबी गर्ल्स कॉलेज रायपुर द्वारा गूगल डॉक्स गूगल फाइल गूगल शीट पर आदि पर सविस्तार चर्चा कर उदाहरण सहित समझाया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के संस्था प्रमुख डॉ सविता मिश्रा ,वरिष्ठ प्रध्यापक मोहनलाल वर्मा, के आर मतवाले ,घनश्याम प्रसाद यदु, चित्रा खोटे, क्षमा शिल्पा मसीह ,आकाश बाघमारे, डॉ राजेश बघेल, डॉक्टर ग्रीष्मा सिंह ,डॉक्टर समीक्षा चंद्राकर, डॉ अश्वनी कुमार साहू, विद्या ज्योति सहाय आदि का योगदान रहा कार्यक्रम की संयोजक सुश्री मनीषा भोई सहायक अध्यापक अंग्रेजी साहित्य द्वारा अथक प्रयास किया गया।