पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान //विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य प्राप्ति हेतु उच्च शिक्षित एवं ज्ञानी कुशल युवाओं की आवश्यकता है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2035 तक प्रदेश के युवाओं को, अधिकाधिक उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने तथा शत प्रतिशत प्रवेश के उद्देश्य से विगत दिनों शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली के प्राचार्य डा. अनुपमा अस्थाना के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राध्यापकों द्वारा डॉ. नागरत्ना गनवीर, प्रो निवेदिता मुखर्जी, प्रो. नूतन कुमार देवांगन, डॉ. पूजा पांडेय, प्रो. शंभू प्रसाद निर्मलकर, प्रो. विनीता, डॉ. रितु श्रीवास्तव, प्रो. सतीश कुमार गोटा, डॉ. ममता, प्रो. वेदप्रकाश ने पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत आस-पास के उच्चतर विद्यालयों मंा जाकर महाविद्यालय के संबंध में जानकारी दी। महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों के विषय में जानकारी दी एवं नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया। साथ ही महाविद्यालय में संचालित जैसे एन.एस.एस., रेड क्रॉस, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम दिनांक 16.12.2024 से 19.12.2024 तक संचालित की गई, जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टंकी मरौदा में प्रो. नागरत्ना गनवीर प्रो. निवेदिता मुखर्जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। स्वामी आत्मानन्द उच्चतर माध्यमिक शाला रिसाली, एवं मैत्री विद्या निकेतन में सतीश कुमार गोटा, डॉ. रितु श्रीवास्तव, डॉ.पूजा पांडेय, डॉ. ममता के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रूआबांधा एवं भिलाई पब्लिक स्कूल मरौदा में प्रो. नूतन कुमार देवांगन, प्रो. शंभु प्रसाद निर्मलकर और प्रो. विनीता, एवं आज़ाद उ. मा. विद्यालय मोहारी मरौदा व शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर में प्रो. विनीता एवं प्रो. वेद प्रकाश के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में सकल नामांकन अनुपात को बढ़ावा देना था।