विधान सभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान समारोह संपन्न,

पाटन विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन, अटारी, पाटन में महिला बाल विकास विभाग पाटन एवं जामगांव एम परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया

।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी बघेल (सांसद प्रतिनिधि) उपस्थित रही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर, जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक,रवि सिन्हा,श्रीमती रत्ना ठाकुर,पार्षद योगेश निक्की भाले ,निशा सोनी, हेमलता पटेल के उपस्थिति में संपन्न हुआ

Oplus_131072

मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी बघेल ने कहा कि महतारी वंदन योजना ने महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत किया है बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और आत्म निर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया है जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने कहा कि माता बहनों के स्वाभिमान सम्मान एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हमारी भाजपा सरकार काम कर रही है जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय साहू ने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक माह में मिलने वाली एक हजार की राशि बहुत उपयोगी है इस राशि का उपयोग अच्छे से किया जावे तो बहुत लाभ दायक है श्री साहु ने कहा कि राशि से महिलाएं कुपोषण को भी दूर भगा सकती है यह योजना का लाभ सभी दृष्टिकोण में बेहतर है

महिलाओं के लिए बिंदी लगाओ प्रतियोगिता,गुब्बारा फोड़ों प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता भी रखा गया था विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया इसके अलावा रेडी टू ईट से निर्मित व्यंजनों का प्रदर्शनी भी लगाई गई थी

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवेक्षक श्रीमती झरना दास ने किया आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमार जांबुलकर ने किया

इस अवसर पर पाटन की परियोजना अधिकारी छाया वर्मा, जाम गांव एम परियोजना अधिकारी पुष्पा गुप्ता ,पर्यवेक्षक डॉ नम्रता तिवारी, झरना दास,समता सिंह, संध्या सिंह, तिलोत्तमा मोटघरे, मेघा मोहरिल, ममता साहू, सुनीता पुसम, कंचन महतो,स्नेहलता गौतम, स्वीटी सोनवानी, रूपरानी माधुरी वर्मा, अंजुम अली , दर्शिका, पार्वती किरण बंछोर,आदित्य सवर्णों और कार्यालयीन कर्मचारियों बी . आर.ध्रुव,टूमन, गेंदलाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *