रिसाली,, शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में राजनीतिक विभाग एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में मानव अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ नागरत्ना गनवीर ने मानव अधिकार विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान के दौरान इस वर्ष की थीम ‘हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी’ मानव अधिकार की पृष्ठभूमि को विस्तृत ढंग से बताया साथ ही उन्होंने मूल अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा डॉ गनवीर द्वारा मानव अधिकारों के प्रति जागरूक रहने हेतु मानव अधिकार शपथ दिलाया गया
इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
।कार्यक्रम के अंत में प्रो लिनेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन प्रो वेद प्रकाश सिंह द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।