- अभाव में ही प्रभाव दिखता है _ निर्मल जैन
रानीतराई! वार्षिक स्नेह सम्मेलन छात्र-छात्राओं के वर्ष भर में किए गए कार्यों का मापदंड होता है। देश के भविष्य छात्र है। युवाओं के सर्वांगीण विकास से देश का विकास होगा। युवा ही देश की भविष्य है। असफलता से ही सफलता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
उपरोक्त विचार स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा ने व्यक्त किया। श्री जितेन्द्र वर्मा ने छात्रों को आह्वान किया कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे आए। छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बचाए रखने के लिए समर्पित होना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने कहा कि छात्र आत्मनिर्भर होकर अपने लक्ष्य को पूरा करें। विशेष अतिथि लालेश्वर साहू ने कहा कि महाविद्यालय का क्रमशः विकास होना हर्ष की बात है। छात्र अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष व सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि इस तरह की आयोजन से छात्रों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। महाविद्यालय अभी शैशवकाल में है, क्रमशः विकास होगा। हमें समस्याओं से डरना नहीं है बल्कि सतत् आगे बढ़ाना है, अभाव में ही प्रभाव छोड़ना है और इस महाविद्यालय सहित अपने माता पिता सहित अंचल का नाम रोशन करना है।
प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र उद्घाटन समारोह का उद्घाटन जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रथम भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिण पाटन व जनभागीदारी समिति के सदस्य धनराज साहू, संजय यादव, चन्द्र प्रकाश साहू,महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आलोक शुक्ला एवं चंदन गोस्वामी उपस्थित थे। वार्षिक स्नेह सम्मेलन में लोकमणी चंद्राकर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, धनराज साहू, नारद साहू, संजय यादव, श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर, श्रीमती भगवती साहू, चंद्रप्रकाश साहू, देवेंद्र चंद्राकर, संजू साहू, तरुण देवांगन, टिकेंद्र वर्मा उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गायन, समुह गायन, वादन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, पारंपरिक वेशभूषा एवं मिमिक्री प्रतियोगिता संपन्न हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन तिमिषा बीएससी द्वितीय वर्ष एवं मुस्कान साहू बीए प्रथम सेमेस्टर ने मंच संचालन किया। एकल गायन में पुरुषोत्तम निषाद बीए प्रथम सेमेस्टर ने – छत्तीसगढ़ महतारी गीत प्रस्तुत किया। अंकित लडवन बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने – मन में उतारू तेरी आरती गीत प्रस्तुत किया। मोनिका पल भी का प्रथम सेमेस्टर ने – अंबर से तोड़ा सूरज को प्यारा गीत प्रस्तुत किया। वंदना चतुर्वेदी बीकाम प्रथम सेमेस्टर ने अचुतम रामवन गीत प्रस्तुत किया। तबला वादन में डगेश्वर निषाद बीए प्रथम सेमेस्टर ने प्रस्तुति दी। एकल नृत्य में मुस्कान साहू बीए प्रथम सेमेस्टर ने मनवा लागे रे रीमिक्स गीत पर पर नृत्य प्रस्तुत किया। समूह नृत्य में – रूपाली बीए द्वितीय वर्ष, दिशा बीए तृतीय वर्ष, सोनिया बीकॉम द्वितीय वर्ष ने तरी हरी नना, सुआ नृत्य, राउत नृत्य में प्रस्तुत किया। मनीषा, दुर्गेश्वरी, डिलेश्वरी बीए प्रथम सेमेस्टर ने बावन गज का दमन रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। उमा, देवकुमारी, थानेश्वरी बीए प्रथम सेमेस्टर ने मचांदूर छत्तीसगढ़ी रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। नेहा निषाद, गीता बीए तृतीय वर्ष, चांदनी निषाद, पलक ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष ने छत्तीसगढ़ी रीमिक्स सॉन्ग सरगुजा नाचे पर नृत्य प्रस्तुत किया। शेष कुमारी, केंवरा, खुशबू, काजल, दीपमाला बीकाम प्रथम सेमेस्टर ने बैरी नैना, लाल गुलाबी छत्तीसगढ़ी रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। केंवरा, खुशबू बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने उड़ी उड़ी जाए रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। टिमेश्वरी, लक्ष्मी, गुलशिता, भूमिका बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने सारे जहां से प्यारा मेरा भारत की बेटी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। तेजस्वी, रंजना, वंदना, गीतेश्वरी, तुलसी बीएससी द्वितीय वर्ष ने नवारी मराठी रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। चेतन सिन्हा, वेदिका, देविका, तिमिषा, लक्ष्मी सिन्हा, ओमश्री वर्मा, दुर्गेश कुमार वर्मा, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नीमा नीमा आदिवासी रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। दुर्गेश कुमार वर्मा, दीपक कुमार बीएससी तृतीय वर्ष, उमाशंकर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र मैं तो सेहरा बांध के आऊं हिंदी रीमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। नाटक में – “लालच से बुरी भला” छात्र में पुरुषोत्तम निषाद, डगेश्वर निषाद बीए प्रथम सेमेस्टर, उमाशंकर बीएससी द्वितीय वर्ष, दुर्गेश कुमारवर्मा बीएससी तृतीय वर्ष ने नाटक प्रस्तुत किया।
नाटक – “महिला सशक्तिकरण” छात्राओं में मुस्कान साहू, मीनाक्षी साहू, मानसी निषाद, रोशनी साहू, विनिति सिन्हा बीए प्रथम सेमेस्टर, चांदनी निषाद बीए द्वितीय वर्ष, लक्ष्मी सिन्हा, भावना, संगीता, आरती मोदी बीएससी तृतीय वर्ष ने नाटक प्रस्तुत किया। पारंपरिक वेशभूषा में- चांदनी निषाद बीए द्वितीय वर्ष (छत्तीसगढ़ी वेशभूषा), रूपाली बीए द्वितीय वर्ष (राजस्थानी वेशभूषा), विनिति सिन्हा बीए प्रथम सेमेस्टर (दक्षिण भारत की वेशभूषा), दुष्यंत कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर (छत्तीसगढ़ी वेशभूषा), डाली यादव बीए प्रथम सेमेस्टर (मराठी वेशभूषा), धनेश्वरी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर (छत्तीसगढ़ आदिवासी वेशभूषा), तनु बीकॉम प्रथम सेमेस्टर (छत्तीसगढ़ आदिवासी वेशभूषा), मीनाक्षी साहू बीकाम द्वितीय वर्ष (मराठी वेशभूषा), चंचल बीकॉम द्वितीय वर्ष (पंजाबी वेशभूषा), नेहा साहू बीए तृतीय वर्ष (बंगाली वेशभूषा), नेहा निषाद बीए तृतीय वर्ष (छत्तीसगढ़ी वेशभूषा), गीता बीए तृतीय वर्ष (पंजाबी वेशभूषा), पलक ठाकुर बीए द्वितीय वर्ष (तमिल वेशभूषा), ज्योति बीए तृतीय वर्ष (दक्षिण भारत वेशभूषा), ट्विंकल सोनकर बीए प्रथम सेमेस्टर (दक्षिण भारत वेशभूषा) परिधान प्रस्तुत किया।
खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में – मनीष कुमार बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं पुनेश कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिशा बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं केंवरा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मनीष कुमार बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं दीपक कुमार बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में केवरा बीकाम प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान एवं दिशा बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकल बालक वर्ग में दीपक बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं दुर्गेश कुमार वर्मा बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गीतेश्वरी बीएससी द्वितीय वर्ष (गणित) प्रथम स्थान एवं चंचल बीकॉम द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक बालक वर्ग में मनीष बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं दीपक बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से नेहा निषाद बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं डाली साहू बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में मनीष बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं सौरभ बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में नेहा निषाद बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं डाली साहू बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस बालक वर्ग से चंद्र कुमार, साहिल, प्रीतम बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, करण बीए सेमेस्टर प्रथम स्थान एवं दुर्गेश कुमार वर्मा, दीपक, मनीष, बीएससी तृतीय वर्ष, पुनेश बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिशा, गीता, नेहा साहू, नेहा निषाद बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान एवं मनीषा, मीनाक्षी, दिव्या, डिलेश्वरी बीए प्र प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग से चंद्रकुमार, प्रीतम, साहिल बीकाम प्रथम सेमेस्टर कोमल, करण, टिकेश्वर बीए प्रथम सेमेस्टर, कमल बीएससी प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साहित्यिक कार्यक्रम में – वाद विवाद प्रतियोगिता में नेहा साहू बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान एवं चांदनी निषाद बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण में- नेहा साहू बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान, मोनिका बीकाम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध में- हिना बीकाम द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान एवं मोनिका बीकॉम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुलेखन प्रतियोगिता में- गीतेश्वरी बीएससी द्वितीय वर्ष (गणित) प्रथम स्थान एवं आरती मोदी बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम- तबला वादन में डगेश्वर निषाद बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में ज्योति बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम एवं मुस्कान साहू बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में टिमेश्वरी एवं साथी प्रथम स्थान एवं चेतना सिन्हा एवं साथी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन में पुरुषोत्तम निषाद बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान एवं मोनिका पाल बीकाम प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नाटक में डगेश्वर एवं साथी एवं द्वितीय स्थान लक्ष्मी सिन्हा एवं साथी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेश्मी महिश्वर ने किया तथा आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी ने किया।
वार्षिक स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक सुश्री भारती गायकवाड़, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन, सुश्री रेणुका वर्मा, अतिथि व्याख्याता में श्री टीकेश्वर कुमार पाटिल, सुश्री शिखा मडरिया, सुश्री दीपा बाईन, श्री दानेश्वर प्रसाद, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।