परख के कसौटी पर उतरे विद्यार्थी

पाटन- छ.ग. शासन के निर्देशानुसार आज कक्षा 3 री , 6वी एवं 9 वी पढ़ने वाले विद्यार्थियों के कक्षावार समझ का मूल्यांकन परख के माध्यम से हुआ। एनसीआरटी के गाइड लाइन अनुसार परख एक राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक है, जिसके अंतर्गत बच्चों की विषयवार अवधारणात्मक समझ को दक्षता आधारित बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर के माध्यम से बच्चों की स्तर को परखा जाता है।

परख मूल्यांकन का सफल आयोजन जिला स्तर पर सभी चयनित विद्यालय में निर्बाध हो के उद्देश्य से जिला स्तर पर गठित निगरानी टीम में शामिल विवेक शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा दुर्ग, बीईओ पाटन प्रदीप कुमार महिलागें, एबीईओ आकांक्षा अग्रवाल,बीआरसी खिलावन सिंह चोपड़िया एवं सहायक नोडल अधिकारी परख सुशील कुमार सूर्यवंशी पाटन द्वारा पाटन विकास खण्ड से चयनित विद्यालय क्रमशः सेजेस पुरेना, प्रिज्म स्कूल महकाखुर्द , ज्योति चरोदा, रेल्वे बीएमवाय चरोदा, केन्द्रीय विद्यालय चरोदा ,हायर सेकंडरी स्कूल देव बलोदा, कृष्ण किड्स अकेडमिक उमदा, प्राथमिक शाला बासीन, जागृति विद्यालय बटरेल ,शिशु मंदिर बटरेल,हायर सेकंडरी स्कूल तेलीगुंडरा,हाई स्कूल सेमरी,ए के गोयल, सेजेस चरोदा,पब्लिक तर्रा, प्राथमिक शाला असोगा, प्राथमिक शाला खुडमुडा का निरीक्षण किया गया

।पाटन विकास खण्ड अंतर्गत सभी चयनित विद्यालयों में परख मूल्यांकन सुचारू रूप से संचालित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *