स्कूल संगवारी ग्रुप पाण्डुका ने साथी जवान का किया भव्य स्वागत

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका/19 वर्ष तक देश की सेवा करने के बाद घर लौटने पर साथी जवान का चारोधाम चौक में भव्य स्वागत किया गया।पाण्डुका अंचल से लगे धमतरी जिला के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीकोट के आर्मी जवान गौतम कुमार निषाद हवलदार पद पर सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने भी घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ग्राम कुल्हाड़ीकोट निवासी स्व बालू राम निषाद के तीन बेटों में सबसे छोटे बेटे गौतम कुमार निषाद का आर्मी में 30 नवंबर शनिवार को सेवानिवृत हुआ। 2 दिसंबर सोमवार को गृह ग्राम कुल्हाड़ीकोट में पहुंचे पर युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। सेवानिवृत्ति आर्मी जवान गौतम कुमार निषाद ने बताया है उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक शाला में हुई। अमलीडीह में मिडिल स्कूल में और 9 वी से 12 वीं की शिक्षा पाण्डुका हाई स्कूल में हुआ। उन्होंने आगे बताया कि बचपन से ही सेना में जाकर देश सेवा करने की इच्छा थी। वर्ष 2005 में 22 वर्ष उम्र में बिलासपुर सैनिक भर्ती में रेडियो ऑपरेटर पद चयन हुआ। प्रारंभिक ट्रेनिंग नासिक में लेने के बाद प्रथम पोस्टिंग मुंबई में हुई उसके बाद देश के अम्बाला, गोपालपुर, उधमपुर, पानागढ़ तथा दिल्ली में भारतीय वायु रक्षक कोर में हवलदार पदस्थ था। 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए। परिवार में मां मानकी बाई निषाद, बड़े भाई, पत्नी रोहणी निषाद शिक्षिका , पुत्री खुशी पुत्र नंदकिशोर निषाद है। पांडुका के चारोधाम चौक में स्कूल फ्रेंड्स के दोस्तों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। सेवानिवृत्त आर्मी गौतम कुमार निषाद ने युवाओं से संदेश दिया है कि वह सेना में जाकर मातृभूमि की सेवा करें। युवा कड़ी मेहनत करके अपनी मंजिल पा सकते है। इस मौके पर सूबेदार पीके वर्मा,जनपद सदस्य हीरामन ध्रुव, संतराम कश्यप, डॉ विष्णु निषाद , चपेश्वर निषाद, त्रिपाल निषाद, भूतपूर्व सैनिक प्रकाश सिंग, मुरली ध्रुव, बड़ी बहन चंपा बाई निषाद, चमेली बाई , लीला बाई,पेमिन बाई निषाद, फागू निषाद, मोतीराम निषाद, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। साथी ही अपने साथी जवान की सेवा निवृत होकर वापस आया तो पाण्डुका हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 कक्षा से लेकर 12 वी तक साथ में पढ़े ।दोस्तो में स्कूल संगवारी ग्रुप पाण्डुका के नाम से अपना ग्रुप बनाया है जो बीते कुछ माह पूर्व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया था।जिसका अंचल में सराहना भी हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *