खबर हेमंत तिवारी
सफलतम आयैजन के लिए विधायक रोहित और पूर्व सांसद चंदूलाल ने दी बधाई
पाण्डुका/ग्राम पंचायत फुलझर घटारानी में बीते शुक्रवार को ग्राम वासियों सिरजन परिवार जिला गरियाबंद और मया के संदेश छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय सिरजन लोक कला महोत्सव और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिले में छत्तीसगढ़ी संस्कृति संरक्षण की दिशा में विगत 10वर्षो से हो रहे सिरजन महोत्सव और रचनात्मक पहल के लिए आयोजक मंडल को कार्यक्रम के खातिर अतिथि विधायक रोहित साहू पूर्व सांसद चंदूलाल साहू जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू और रीजनल मैनेजर हस्त शिल्प बोर्ड रायपुर बी के साहू आदि ने बधाई दी।उल्लेखनीय है कि मुख्य अतिथि रोहित साहू सांसद चंदूलाल साहू ने 15लाख रूपये निर्माण कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण किए।और सिरजन भवन के लिए 7लाख की घोपणा और ग्राम मे प्रवेश द्वार निर्माण ढीमर समाज की बर्तन क्रय के लिए 10हजार महिला समूह के लिए 30 लाख रूपये भवन हेतू और विभिन्न मंडलियों के जन सम्पर्क राशि स्वीकृत किए।इसके लिए ग्राम वासियों और सिरजन ने विधायक का आभार जताया है।
जिला सिरजन के संस्थापक गौकरण मानिकपुरी केन्द्रीय प्रतिनिधी डां ईश्वर तारक अध्यक्ष सेवक ठाकुर ने बताया कि दोपहर 12बजे से देर रात्रि तक चले इस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान कार्यक्रम पंथी पण्डवानी सुआ राऊत नाचा लोकगीत कर्मा ददरिया आदिवासी लोकनृत्यों की एक बानगी को लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का संचालन शेर शायरी छत्तीसगढ़ी हिन्दी हास्य व्यंग्य विधाओं द्वारा प्रभावी शैली में संरक्षक साहित्यकार नूतन लाल साहू पाण्डुकाऔर वरिष्ठ साहित्यकार भगवताचार्य हलधर नाथ जोगी कोपरा ने पूरे रातभर लोगों को हंसाते गुदगुदाते सांस्कृतिक यात्रा कराते रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने प्रदेश स्तर के कलाकार प्रमुख जिला प्रमुखों अंचल के कला प्रेमियों और गांव के रसिक दर्शकों की सराहनीय उपस्थिति रही।
इसमें प्रांताध्यक्ष सिरजन डा दीनदयाल साहू भिलाई लालजी साहू दुर्ग राघोबा महाडिक राजिम मालगुजार जितेन्द्र विश्वकर्मा रायपुर व रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष ललिता यादव धमतरी संगीता मानिकपुरी विजय च़न्द्राकर गायत्री परिवार प्रमुख राजाराम सिन्हा छुईहा आचार्य पुष्कर तिवारी लोहरसी गंगा बाई मानिकपुरी नारायण साहू खेमबाई निषाद रूप दास बुधारु दौलत यादव यशोमति सेन पवन घृतलहरे तुलेश्वर घृतलहरे समुन्दा सिन्हा गिरवर ध्रुव किशन कण्डरा खोवा राम नारायण अनिल कुमार साहू डा डोमन साहू हरिश् यश कुमार साहू नंदकुमार ध्रुव चैतू तारक दशरथ तारक मोहन मुरारी मानिकपुरी पोखराज साहू ष्षठी नूतन तारक विजय पटेल जमुना तारक कमला मानिकपुरी हेमा बाई साहू दुष्यंत उमा मानिकपुरी सहित ग्राम प्रमुखों में सरपंच सुनीति/रमेश ध्रुव संतु राम ध्रुव तारण ध्रुव जहुर दीवान संतोष दीवान खेमू ध्रुव रेखराज साहू और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।