आज दिनांक 27.11.2024 दिन बुधवार को शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर (पाटन) में समस्त शिक्षकों के सौजन्य से नेवता भोजन का आयोजन किया गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष -श्री धनेश्वर साहू (प्राथमिक शाला सोनपुर), श्री हुलास निषाद (माध्यमिक शाला सोनपुर),संरक्षक – डॉ संतराम कुंभकार, शिक्षक वृंद -रामू राम चक्रधर, सदस्यगण–रामेश्वर निषाद,रूपेश निषाद,योगेश कुंभकार शिक्षक–श्रीमतीआशा मानिकपुरी ,गायत्री सिन्हा, जितेश्वरी साहू , शैलेन्द्री चंद्राकर,सरोज बघेल,पूनम कुंभकार श्री फिरोज ठाकुर, जी पी द्विवेदी, यू के साहू, उपस्थित थे।