पाटन, संपूर्ण राज्य की भांति जिले दुर्ग में भी बाल विवाह मुक्ति हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी के परिपालन में समस्त विद्यालयों एवं पंचायतो में बच्चों एवं ग्रामीण जनों को बाल विवाह मुक्ति हेतु शपथ दिलाई जा रही है, तथा इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पाटन स्थित ऑडिटोरियम में दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा पाटन में समस्त विद्यालयों के प्राचार्य तथा संकुल समन्वयकों को बाल विवाह मुक्त अभियान अंतर्गत शपथ दिलाई गई।
उन्हें समस्त विद्यालयों में बालक बालिकाओं को इस बाबत पर्याप्त समझाइश देने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री लवकेश ध्रुव, परियोजना अधिकारी पाटन सुमीत गंडेचा उपस्थित रहे ।