पाटन। छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के आदेश क्रमांक 4219/21/ब/छग/2024 राज्य शासन द्वारा प्रदीप कुमार नेमा अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक/ अतिरिक्त लोक अभियोजक दुर्ग की सेवाएं उनके उत्तराधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से समाप्त करते हुए उनके स्थान पर ग्राम मर्रा निवासी शेखर प्रसाद वर्मा को राज्य की ओर से पैरवी करने के लिए अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्त पर अधिवक्ता संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश वर्मा,राकेश वर्मा, तारिणी यादव सहित पाटन के अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।