पाटन। बच्चों की सीखने में आ रही अंतर एवं 10 वी, 12 वी के रिजल्ट को लेकर विभिन्न अकादमिक मुद्दों पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी 57 संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयको से द्विपक्षीय चर्चा करते हुए समीक्षा किया।
प्री नेशनल एचिवमेंट सर्वे पर जिला द्वारा विनोबा एप के माध्यम से आयोजित परीक्षा के परिणाम पर चर्चा करते हुए काफी असंतोष व्यक्त की । बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में बच्चों की स्तर भाषा में 35% एवं गणित में 33% रहा है जो निपुण स्तर से काफी पीछे है पर नाराजगी व्यक्त किया। दुर्ग को पहले शिक्षा के क्षेत्र के रूप में जाना जाता था, यहां के सर्वाधिक बच्चें आई आई टी में चयनित होकर जाते थे।
आज की स्थिति यह है कि बोर्ड परीक्षा के टाप टेन में विरले हो गया है। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जिला व विकास खण्ड स्तर पर निरीक्षण की व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए अगले तीन माह में रिजल्ट को बेहतर करने कमर कसने कहा, साथ ही सिलेबस को ईमानदारी से पूरा करते हुए पुनरावृत्ति करें,शिक्षण के दौरान कुंजी का उपयोग बिल्कुल न करें, यह बर्दाश्त नहीं होगा निर्देश दिया। विद्यालय में पिछले चार पांच माह में किया गया कार्य व तैयारी का समीक्षा कर, बेहतर करने , कैसे विकल्प आधारित प्रश्नो पर अभ्यास करें और इसके लिए विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर कार्ययोजना सुनिश्चित कर प्राचार्य व संकुल समन्वयक को व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए बीईओ, बीआरसी संकुल समन्वयक को निरीक्षण के पैटर्न बदलकर निम्न तीन बिंदुओ पर फोकस होकर कार्य करने कहा पहला बिंदु- प्रत्येक बच्चों की कक्षा वार विषयवार आकलन होना चाहिए। दूसरा – 10वीं, 12वीं का रिजल्ट दोनों रुप में पासिंग व श्रेणी में सुधार होना चाहिए,एवं तीसरा बिंदु के रूप में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान अंतर्गत बच्चे निपुण स्तर पर आ जाए ।इसके लिए तीन माह का समय सीमा दिया गया और इसका समीक्षा अगले बैठक में किया जायेगा डीईओ व बीईओ को निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा ने प्राचार्य व समन्वयकों से शाला व संकुल वार,उनके दायित्व व बेहतर परिणाम देने हेतु उनका क्या कार्ययोजना है? पर वन टू वन चर्चा किया । साथ में कक्षा 1 व 2 के सभी बच्चें में दो माह के अंदर अंक ज्ञान व अक्षर ज्ञान हो जाए हेतु संकुल समन्वयक को समय सीमा दिया । इस बीच अच्छा प्रदर्शन करने वाले समन्वयक व प्राचार्य को प्रोत्साहित भी किया।
प्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत प्रश्न का निर्माण ,ब्लूप्रिंट पर सहायक संचालक अमित घोष ने विस्तार से चर्चा संकुल प्राचार्य से किया।
परख से सम्बंधित चर्चा एपीसी विवेक शर्मा समग्र शिक्षा दुर्ग द्वारा विस्तार से किया।
डाइट दुर्ग से संदीप दुबे परख नोडल एवं श्रीमती अनुजा मुरेकर दोनों के द्वारा परख से सम्बंधित जानकारी को साझा किया गया।
समीक्षा बैठक के पूर्व बाल विवाह रोकथाम संकल्प का शपथ कलेक्टर मैडम द्वारा सभी से कराया गया।
बीईओ पाटन प्रदीप कुमार महिलागें द्वारा विकास खण्ड स्तर पर किए जा रहा कार्य से अवगत कराते हुए अंत में आभार व्यक्त किया गया।
समीक्षा बैठक में एसडीएम लवकुश कुमार ध्रुव, जनपद सीईओ मुकेश कुमार कोठारी, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, सीएमओ नगर पंचायत पाटन, बीआरसी खिलावन सिंह चोपडिया के साथ 57 संकुल के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित थे।