जीवन में झुकना ही सफलता दिलाती है सुसंस्कार ही जीवन को उत्तम बनाता है _ पं. त्रिभुवन मिश्रा

रानीतराई। दाऊ राधे रमन चंद्राकार परिवार द्वारा ग्राम डिडगा में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे व तीसरे दिन कथा वाचक पंडित द्वारा शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि “नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है तो भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती जी के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्ना रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते पार्वती ने हंसते हुए कहा हर जन्म में क्या मैं ही मरती रही, आप क्यों नहीं।
शंकर जी ने कहा हमने अमर कथा सुन रखी है पार्वती जी ने कहा मुझे भी वह अमर कथा सुनाइए शंकर जी पार्वती जी को अमर कथा सुनाने लगे। शिव-पार्वती के अलावा सिर्फ एक तोते का अंडा था जो कथा के प्रभाव से फूट गया उसमें से श्री सुखदेव जी का प्राकट्य हुआ कथा सुनते सुनते पार्वती जी सो गई वह पूरी कथा श्री सुखदेव जी ने सुनी और अमर हो गए शंकर जी सुखदेव जी के पीछे उन्हें मृत्युदंड देने के लिए दौड़े। सुखदेव जी भागते भागते व्यास जी के आश्रम में पहुंचे और उनकी पत्नी के मुंह से गर्भ में प्रविष्ट हो गए। 12 वर्ष बाद श्री सुखदेव जी गर्व से बाहर आए इस तरह श्री सुखदेव जी का जन्म हुआ।
कथा वाचक त्रिभुवन महराज मिश्रा जी ने कहा कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।
कथा वाचक मिश्रा जी ने कहा कि भागवत के चार अक्षर इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। इसके साथ साथ भागवत के छह प्रश्न, निष्काम भक्ति, 24 अवतार श्री नारद जी का पूर्व जन्म, परीक्षित जन्म, कुन्ती देवी के सुख के अवसर में भी विपत्ति की याचना करती है। क्यों कि दुख में ही तो गोविन्द का दर्शन होता है। जीवन की अन्तिम बेला में दादा भीष्म गोपाल का दर्शन करते हुये अद्भुत देह त्याग का वर्णन किया। साथ साथ परीक्षित को श्राप कैसे लगा तथा भगवान श्री शुकदेव उन्हे मुक्ति प्रदान करने के लिये कैसे प्रगट हुये इत्यादि कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया
कथा वाचक ने कहा कि लोगो को झुकना सीखना चाहिए ,परिवार समाज के लिए मूलमंत्र है जिससे मन सम्मन प्रतिष्ठा बनी रहती है माता सती भगवान शंकर भगवान जी के सामने झुकी जिससे दोनों साथ कैलाश पर्वत जाकर रहने लगे ।
उक्त कार्यक्रम में राधेरमण चंद्राकर , रामकुमारी चन्द्रकर , चंद्रिका , देवेन्द्र , श्री कांत चन्द्रकर, रीना , धनराज साहू भेद प्रकाश वर्मा, राजेंद्र वर्मा ,गजेन्द्र वर्मा , इंद्रकुमार , विष्णु वर्मा हिमाचल साहू, चंद्रकला , प्रेमलता , विशाल चंद्राकार, कुलेश्वर चंद्राकार , करन चन्द्रकर, थान सिंह , कुमारी ,सुमिंत्रा , सरस्वती ,निर्मला देवकी, सगीता चन्द्रकर ,यशोदा ,सन्तोष पटेल , विजय देवांगन जयन्ती कश्यप सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *