अतिथि व्याख्यान (गेस्ट लेक्चर) के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षक लालेश्वर देवांगन द्वारा नए ट्रेड के बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

अतिथि व्याख्यान (गेस्ट लेक्चर) के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षक लालेश्वर देवांगन द्वारा नए ट्रेड के बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाटन में प्रारंभ हुए नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित कक्षा 9 वी के विद्यार्थियों को पूर्व से संचालित स्वामी आत्मानंद हिंदी कन्या पाटन के व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री लालेश्वर देवांगन द्वारा अतिथि व्याख्यान (गेस्ट लेक्चर) के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रम से अवगत कराया गया और भविष्य में होने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लाभ के बारे में अवगत कराया गया कि कैसे विशेष कौशल और ज्ञान अर्जित कर, अपनी योग्यता सुदृढ़ कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में पूर्व से संचालित 592 स्कूलों व्यावसायिक पाठ्यक्रम जो की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में प्रमुख कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में लाने पर ज़ोर दिया जाना है राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में व्यावसायिक शिक्षा को सामान्य शिक्षा के साथ एकीकृत करने की सिफ़ारिश की गई है और साथ ही उद्योगों से जुड़े और मांग पर आधारित पाठ्यक्रमों पर ज़ोर दिया जा रहा है इसी क्रम में समग्र शिक्षा कार्यालय के मार्गदर्शन में अतिथि व्याख्यान (गेस्ट लेक्चर) का आयोजन समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार IEPL के राज्य समन्वयक श्री आदित्य पिल्लई एवं श्री बृजेश शुक्ला के निर्देशन में शाला के व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री लालेश्वर देवांगन के द्वारा कराया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *