पाटन। बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत आज बुधवार को पाटन क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बाल विवाह रोकने के प्रति जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। इसी कड़ी में शासकीय महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्विद्यालय विद्यालय सांकरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भी ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत उत्तर पाटन मंडल भाजपा के महामंत्री रवि सिंगौर ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली गांव में भ्रमण करते हुए बाल विवाह रोकथाम के नारे भी लगाए। रैली वापस महाविद्यालय परिसर पहुंची यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा उत्तर पाटन मंडल के महामंत्री के रवि सिंगौर ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। हमें सचेत रहना है। कहीं पर भी बाल विवाह होते नजर आए तो उसकी जानकारी शासन प्रशासन को तत्काल देने साथ ही साथ पालकों को भी प्रेरित करें कि वह अपने बच्चों का बाल विवाह न करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तुलाराम सिंगौर MCC अध्यक्ष, परिवेक्षक दर्शिका शास्त्री, चंद्राभागा चंद्राकर संतोषी वर्मा , सोहद्रा पठारी, एवं वत्सला ठाकुर, महिला बाल विकास परियोजना जामगांव एम, कामता सिंगौर, किशन यादव, नागेश सिंगौर सहित अन्य मौजूद थे।