कर्मचारी संघ, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी परिषद, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने मनाया संविधान दिवस

रायपुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कर्मचारी संघ, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी परिषद, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ, संयुक्त रूप से 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस मनाई गई

उक्त कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार घृतलहरे, परिषद के अध्यक्ष जीवन लाल सिरदार, शंकर लाल कुंजाम, संदीप खरगवंशी, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवम् सावन सिंह ध्रुव, संतोष डाहीरे, ललित देवांगन, विवेक शर्मा, राजीव कुजूर, श्रीमती यामिनी टंडन, दीपक नेताम कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारी गण श्रीमती ओजस्विनी सोनवानी, श्रीमती अंजू ठावरे, श्रीमती ममता घोड़ेसवार, श्रीमती भारती शौरी, धनसिंह गहरवारे, पी के चंद्रिकपुरे, भरत लाल देवांगन, डॉ मुकेश राठिया, डॉ सोमप्रकाश कंवर,मुकेश भतपहरी शिवलोचन नेताम, दिनेश गायकवाड, याग्वाल साहू, हेमंत कुमार, सुंदर वर्मा, डॉ अशोक देवांगन ,चुन्नी लाल, श्याम सोनेकर सोन साय ठाकुर एवं अन्य सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में विश्व विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर विश्व विद्यालय परिसर में संविधान दिवस मनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *