भारतीय संविधान दिवस पर कुम्हारी प्राचार्य डॉ सोनिता सत्संगी ने विद्यार्थियों को दिलाई शपथस्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़ )में भारत के संविधान को आत्मसात करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को चिन्हित करने के लिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया l जिसमें सर्वप्रथम उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय केमुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री मिथिलेश यादव जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान सभी के लिए समान है ,संविधान के विरुद्ध कोई नहीं जा सकते चाहे वह बड़े से बड़े नेता हो या अन्य कोई व्यक्ति lसंविधान देश के प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय के अधिकार प्रदान करता है। हमें भी समाज में समरसता और शांति बनाए रखने के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहना चाहिए।इसी कड़ी में प्राचार्य महोदया डॉ. सोनिता सत्संगी ने अपनी अध्यक्षता में महाविद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को भारतीय संविधान दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी एवं संविधान के प्रति समर्पण की शपथ दिलवायी तथा संविधान के अंगीकृत व लागू होने के कारणों को बतलाया व हमारे मौलिक अधिकार , मौलिक कर्तव्य व नीति निर्देशक तत्वों के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए कहा कि अधिकार की बातें सभी करते हैं पर कर्तव्य की बात कोई नहीं करता । अपने कर्तव्यों व दायित्वों पर भी हम सभी को अमल करना चाहिए।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ.मौसमी राय चौधरी ने किया ।जिसमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक , डॉ.रानी पुष्पा बघेल, डॉ आरती वर्मा ,डॉ.कावेरी जायसवाल, सुश्री अर्चना उरांव, सुश्री नेहा कुमारी, एन.जयश्री इत्यादि समस्त सहायक प्राध्यापक,कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।