रायपुर,, शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय, धरसींवा में 76 वें एन.सी.सी. स्थापना दिवस के अवसर पर ’कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास में एन.सी.सी. की भूमिका’ विषय पर प्रो. राजीव चौधरी, अधिष्ठता छात्र कल्याण, पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया।
प्रो. चौधरी ने अपने व्याख्यान एनसीसी की विभिन्न टेेªनिंग गतिविधियों के उद्देशों एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने व्यक्तित्व विकास के सभी पहलुओं जिसमें प्रमुखता से कैडे्डस के आध्यात्मिक और भावनात्मक विकास का एन.सी.सी. टेªनिग से सहसंबंध सरल शब्दों में रोचक उदाहरणों के द्वारा समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. पुष्पा कौशिक, ने कि कैडेटस को एन.सी.सी. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उनके सृजनशीलता की प्रशंसा की। 08 सी.जी.एन.सीसी. गर्ल्स बटालियन रायपुर के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल अश्विनी सिन्हा, एडम आफिसर मेजर प्रवीण कुमारी, सूबेदार मेजर शाहिद अली, सूबेदार मेजर लक्ष्मण एवं जी.सी. आई. शारदा सराफ द्वारा इस आयोजन के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया गया।
इस कार्यक्रम में कैडेट्स ने पोस्टर प्रदर्शनी, कबाड से जुगाड और मॉडल प्रदर्शनी द्वारा अपनी प्रतिभा एवं कलात्मकता को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर कौशल किशोर, डॉ. जी.नाग भार्गवी, डॉ. सुनीता दुबे, डॉ. रश्मि कुजूर, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ.स्वाति शर्मा, श्रीमती अन्नपूर्णा बजारे, कु. गरिमा देवागन, श्री हेतराम भोई, एवं सभी स्टाफ, सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन तथा आयोजन कैप्टन (डॉ) सुषमा मिश्रा ने सभी एन.सी.सी. कैडेट्स, स्टाफ एवं 08 सी.जी.एन.सीसी. गर्ल्स बटालियन के सभी सदस्यों के सहयोग से किया।