खबर हेमंत तिवारी
पाण्डुका (राजिम) अंचल के ग्राम पंचायत कुरूद में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया । जिसमें ग्राम कुरूद में मितानिन बहन सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाए । जिसमे पाण्डुका सेक्टर के 15 पंचायतों के लगभग 22 गांवों में कार्यरत मितानिन बहनों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु मंच में अतिथियों के द्वारा साल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।। शासन के द्वारा मितानिनों के सम्मान हेतु 23 नवंबर की तिथि निर्धारित किया गया है जिससे प्रति वर्ष इस दिवस मितानिनों का सम्मान किया जाता है।। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा रही वही कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी साहू जी सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद सुश्री बूंदा साहू सभापति जनपद पंचायत छुरा रजनी चौरे सभापति जनपद पंचायत छुरा अमेरिका ध्रुव जनपद सदस्य सुश्री खिलेश्वरी साहू जनपद सदस्य किशन कंडरा भाजपा मंडल महामंत्री शिवांगी चतुर्वेदी उप सरपंच ग्राम पंचायत अतरमरा प्रहलाद साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत कुरूद भाजपा कार्यकर्ता गुलाब यादव करारोपन अधिकारी राजकुमार साहू सर सहित पांडुका सेक्टर के 15 पंचायत के सभी सरपंच गन कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिनके माध्यम से सेक्टर के लगभग 90 मितानिन बहनों का सम्मान किया गया अतिथियों ने आशीर्वचन में कहा कि मितानिन बहने बहुत ही अल्प मानदेय में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करती है तथा प्राथमिक उपचार से लेकर गर्भवती माता शिशूवती माता के टीकाकरण एवं सुरक्षित प्रसव को लेकर हमेशा सजग रहते हुए सब की सेवा करते हैं ।
जिस कारण समस्त मितानिन बहने वास्तविक सम्मान की असली हकदार हैं यह सम्मान केवल शासन प्रशासन ही नहीं अपितु हर नागरिकों को मितानिन बहनों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि मितानिन बहने एक प्रकार से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भांति कार्य करती है इसके अलावा शासन प्रशासन से जो भी निर्देश प्राप्त होता है उन सभी कार्यों को ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों से सामंजन स्थापित कर पूर्ण करती है आज हम इस मंच के माध्यम से मितानिन बहनों का सम्मान कर रहे हैं हमें अपने आप में गौरांवित महसूस हो रहा है।। कार्यक्रम में पांडुका सेक्टर के सभी पंचायत पांडुका अतर मरा रजनकटा सरकड़ा कुटेना कुकदा पोंड घटकर्रा बोडराबांधा सांकरा तौरेंगा फूलझर मुरमुरा गाड़ाघाट कुरूद के सभी सरपंच और सचिव साथी गणों में मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया मंच में मितानिनों के साथ एमटी और बीसी मैडम का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष चेतन सोनकर ने किया।।