पाटन। सेवा सहकारी समिति सातरा में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी बुद्धदेव चंद्राकर का पदभार ग्रहण समारोह सातरा मंडी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं भगवान बलराम के तेलचित्र में पुष्प माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि खेमलाल साहू मध्य मंडल अध्यक्ष पाटन विशेष अतिथि लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, हरिशंकर साहू महामंत्री,डॉ सुरेश साहू शक्ति केंद्र प्रभारी,पोशुराम निर्मलकर सहित अथिति शामिल हुए।मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा शासन द्वारा किसानों के प्रतिनिधि के रूप में प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किसान और प्रशासन के बीच सामंजस्य बनाकर बिना भेदभाव के करे। कार्यक्रम का संचालन राजाराम कोसरे सरपंच सातरा ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण चंद्राकर, टामन साहू प्राधिकृत अधिकारी सेलुद, महेश्वर बंछोर,संजय चंद्राकर,रूपसिंह सिंहा ,गोलू चंद्राकर,बल्ला चंद्राकर ,पृथ्वीराज चंद्राकर,विजय वर्मा ,हिम्मत चंद्राकर, मेघराज चंद्राकर, छबिराम चंद्राकर,अर्जुन साहू,बाबूलाल ठाकुर,दीपक बारले, दिगेंद्र वर्मा, युगलकिशोर वर्मा,, लक्ष्मीनारायण चंद्राकर,अमित निर्मलकर सहित किसान उपस्थित थे।