कसडोल। नगर के इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित आनंद मेला में मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए । इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो बेहद सराहनीय थे। साथ ही, बच्चों द्वारा लगाए गए व्यंजन स्टालों ने मेले को और भी आकर्षक बना दिया। उन सभी स्टालों पर विधायक संदीप साहू पहुँचकर व्यंजनों का स्वाद लिया और बच्चों के साथ मिलकर कुछ व्यंजन स्वयं बनाकर अपने बचपन के दिनों की यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के इस प्रयास ने न केवल उनकी रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और सामूहिकता का महत्व भी सिखाया।
विधायक ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दिए इस अवसर पर नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू, श्रीमती गायत्री कैवेर्त्य, दिनेश मिश्रा, निरेंद्र क्षत्रिय, खिलावन डहरिया, राजेश कन्नौजे, चंदन साहू, भावेश यादव, प्रशांत जायसवाल, श्री कमल पटेल, सुखलाल बंजारे, राज साहू, प्राचार्य वर्षा शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र -छात्राएं शामिल रहें।