पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों ने प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति का स्वागत करने एवं अपने कर्मचारीयों की पीड़ाओं से अवगत कराने के लिए समय मांगा।

रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश में केंद्र सरकार ने रामेन डेका को नया राज्यपाल बनाया है । आप 31 जुलाई को प्रदेश के दसवें राज्यपाल के रूप में शपथ लेते हुए अपने उद्बोधन में प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने में सूत्रधार बनने का वादा किया था।

प्रदेश के राज्यपाल होने के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सभी माननीय द्वारा लगातार सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश की राजनीति एवं राज्य सरकार के विकास की गतिविधियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है इसी कड़ी में रवि शंकर शुक्ल वि वि के सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी समस्त विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते स्वागत करने एवं सेवानिवृत कर्मचारियों की पीड़ा से अवगत कराने के लिए समय मांगा है ।

इसके लिए 11 कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की सूची भी सलग्न कर पत्र के साथ दिया गया है । कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया वर्तमान में राज्योत्सव की ब्यसतता , उपचुनाव आदि के कारण हमें समय नही मिल पाया इन ब्यस्ततायों के समाप्ति उपरांत अब शीघ्र ही मिलने का समय मिलने की उम्मीद है समय मिलतें ही सेवानिवृत कर्मचारीगण सातवें वेतनमान के आधार पर वेतन प्राप्त कर सेवानिवृत हुए हैं उन्हें छठे वेतनमान के आधार पर पेंशन दिया जा रहा है इस तथ्य से माननीय कुलाधि पति जी को अवगत कराया जायेगा l

ज्ञातब्य हो कि जो कर्मचारी छठे वेतनमान के आधार पर वेतन प्राप्त करते हुए सेवानिवृत हुवे हैं उन्हें शासन के द्वारा सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन दिया जा रहा है। इस प्रकार के विरोधाभास शासन की नीतियों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने राज्यपाल को अपनी पीड़ा से अवगत कराने के लिए समय मांगा है ।गौरतलब है कि सेवानिवृत कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सातवें वेतनमान के आधार पर पेंशन निर्धारण करने को लेकर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कहीं से भी सफलता नहीं मिली।

गौरतलब है की राज्यपाल ने 20 सितंबर 2024 को विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा था कि किसी भी शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुझसे मिलकर अपनी बात रखना चाहे तो वे दिन, रात कभी आ सकते हैं,राजभवन का दरबार आप सबके लिए खुला हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *