- धर्म के प्रति आस्था एवं संस्कारवान समाज का निर्माण हो – खेमलाल साहू
पाटन। विधानसभा के ग्राम अरसनारा में कलश स्थापना दीप यज्ञ का आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के पावन धरा ग्राम सेलूद में 2 जनवरी से 5 जनवरी तक होने वाले 24 कुण्डीय महायज्ञ, शक्ति सवंर्धन एवं विराट महिला सम्मेलन आयोजित है। जिसके हेतु प्रचार प्रसार गांव गांव में किया जा रहा है , इसी परिपेक्ष्य में ग्राम अरसनारा के गायत्री मंदिर परिसर में उपस्थित मातृ शक्ति महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर आयोजित 24 कुण्डीय यज्ञ को सफल बनाने संकल्प लिया ।
गायत्री शक्ति पीठ आमालोरी के समन्वयक अशोक सिंह राजपूत ने मंत्रोच्चार कर मातृ शक्तियों को कलश धारण कराया एवं कलश धारण करने की महत्ता मातृशक्तियों को विस्तार से जानकारी दिया । इस अवसर पर 24 कुण्डीय महायज्ञ के संयोजक खेमलाल साहू ने कहा कि विशाल कलश यात्रा में सम्मलित होने आप समस्त मातृ शक्ति अपनी उपस्थिति सेलूद में अवश्य रूप से देवें। माँ गायत्री के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने यह धार्मिक आयोजन आयोजित है, जिसमें हमारे आने वाले नए पीढ़ी के बच्चों में धर्म के प्रति आस्था जागृत करने एवं संस्कारवान समाज का निर्माण हो इस उदेश्य से यह धार्मिक आयोजन आयोजित है। पाटन क्षेत्र के अधिकतर गाँवों में कलश स्थापना किया जा चुका है , शेष गाँव में यह कार्य आयोजन समिति द्वारा निरंतर जारी है। दिनांक 17 नवंबर 2024 को यज्ञशाला आयोजन स्थल का विधिवत भूमिपूजन आयोजित्त है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है। आयोजन को सफल बनाने दीप प्रज्वलित कर घर घर मे कलश स्थापना की शुरुआत की गई एवम कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर आयोजन समिति से सेलूद सरपंच खेमिन साहू,सीता बंछोर, सत्यभामा बन्छोर,उर्वशी , नरोत्तम साहू, विसंभर साहू, अरसनारा सरपंच हरिशंकर साहू, रामकृष्ण निर्मल,कांशीराम पटेल, राधेश्याम कौशिक,सहदेव साहू,नेमीचंद साहू, नोहर साहू,राहुल साहू,देवेंद्र साहू, बुधवंतिन साहू,सत्यभामा साहू,सीता साहू, संगीता चंद्राकर,कमला वर्मा,मोहनी वैष्णव, कुंती वर्मा,पुष्पा साहू, साधना साहू,सुखवंतिन साहू, मालती ठाकुर, पुणेश्वरी विश्वकर्मा, सावित्री साहू,कौशिल्या तारक, लछनी यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।