रानीतराई। रानीतराई निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी (पत्रकार) धनराज साहू व श्रीमति करुणाराज साहू पूर्व सरपंच रानीतराई के छोटी सुपुत्री कु.भाविका साहू द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर सी ए फाइनल में पहुंचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू,कोचिंग संस्था प्रमुख अभिषेक जी , सरपंच रानीतराई निर्मल जैन , धनराज साहू, श्रीमती करुणा साहू, नेशिता साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा , जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू , राजेंद्र कुमार ,सुरेंद्र कौशिक,अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन दिनेश साहू, उपाध्यक्ष प्रदेश साहू समाज श्रीमती चंद्रिका साहू ,प्रोफेसर यशवन्त साव, डॉ हुनेंद्र साहू , पूर्णानंद साहू , महेंद्र भुनेश्वरी साहू , डॉ हिमाचल शिवकुमारी साहू ,राजा पाठक, डायालाल श्रीमती द्रोपती साहू, सरस्वती तीक्ष्ण साहू, सतरूपा गजपाल, श्रीमती चंद्रिका सुनील साहू, श्रीमती भगवती जितेंद्र साहू, श्रीमती नारायणी उमाशंकर साहू, श्रीमती सुचित्रा दीप साहू, श्रीमती उमा देवी साहू, जगदीश दीपक ,सीताराम दीपक, संदीप मिश्रा ,गंगादिन साहू, किशन हिरवानी, बलराम यादव, वेद प्रकाश वर्मा, टिकेंद्र वर्मा, सतीश पारख , पूर्णेन्द्र सिन्हा ,किशोर साहू, खूबी राम साहू, देवेंद्र पटेल, मनीष चंद्राकार, आसकरण जैन,राजू वर्मा , पूर्व पार्षद राजेंद्र संतोषी वर्मा , मुकेश लता साहू , श्रीमति मंजू हरीश साहू, श्रीमती झरना सुरेश साहू, श्रीमति रुचि हिमांशु साहू,ललित रेणुका साहू ,शैलेश खुशबू साहू, कु. सूर्या साहू , निक्कू गजपाल ,शानू साहू , हर्षू साहू, सृष्टि साहू , पलक साहू , आन्या साहू ,शीतल देवांगन, श्रीमति सिंधु शरद सोनी , चुरामणि भारती साहू , मनीषा दीप्पी साहू , मानशी , वर्षा साहू सहित अनेकों स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित करते उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं ।
अपनी सफलता पर भाविका ने कहा कि मेरे सफलता में मेरी मेहनत लगन के साथ साथ ए बी एस कोचिंग संस्था सिविक सेंटर भिलाई के गुरुजनों का मार्गदर्शन और माता पिता परिवार का पूरा आशीर्वाद रहा है अब मेरा लक्ष्य सी ए फाइनल में सफलता पाना है जिसकी तैयारी में लगी हु।