रायपुर, सर्व ब्राह्मण समाज के प्रांतीय कार्यालय छत्तीसगढ़ सदन कैलाशपुरी में दिवाली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा का बुके, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया । उक्त अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा तथा प्रदूषण रोकने के लिए दिवाली को फटाका मुक्त करने का आह्वान किया गया । उपस्थित सदस्यों ने गीत ,गजल व भजन से माहौल को खूबसूरत बनाया। अंत में दीपों से भगवान परशुराम की स्तुति के साथ आरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ललित मिश्रा ,नरेंद्र दुबे , आशीष दीवान , गिरीश दुबे, धनंजय शर्मा , हेमंत शर्मा, मनीष मिश्रा , पं ऋषि तिवारी सहित पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल थे।