दुर्ग। जिले पाटन ब्लॉक के ग्राम उरला में आयोजित होने वाली 3 दिवसीय 22 नवंबर से 24 नवंबर तक संगीत मय श्रीराम कथा का पोस्टर विमोचन सांसद विजय बघेल ने किया। जिसमे वाल्मिकी ज्ञान रत्न अवार्ड व प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित कथा वाचक हरीश साहू के मुखारविंद कथा वाचन होगा। सांसद विजय बघेल ने हरीश साहू को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे उरला गांव के लिए बहुत ही गौरव की बात है जो की वाल्मिकी ज्ञान रत्न अवार्ड व प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित हुआ है और इनके मुखार विंद से श्रीराम की जीवन गाथा संगीतमय श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं और उज्वल भविष्य की कामना करता हूं कथा वाचक हरीश साहू ने आशीर्वाद प्राप्तकार आभार माना ।इस अवसर पर राष्ट्रपति से पुरुस्कृत संजय मैथिल ,राज्यपाल से पुरुस्कृत रामकुमार साहू भानुप्रताप पटेल,केदार साहू सहित अन्य उपस्थित रहे ।