पाटन। पाटन ब्लॉक के पुरातत्विक ग्राम तरीघाट में वार्षिक मड़ई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रात्रि कालीन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम दुष्यंतर्म कृत रंग झरोखा की प्रस्तुति हुई। इस प्रस्तुति से पहले ग्राम पंचायत तरीघाट के सरपंच अशोक साहू एवं पंचों के द्वारा रंग झरोखा के संचालक दुष्यंत हरमुख को राज्य सरकार के द्वारा कला संस्कृति के क्षेत्र में खुमान साहब अलंकरण सम्मान दिए जाने पर उनका सम्मान भी किया गया । इसके अलावा रंग झरोखा की प्रसिद्ध लोक गायिका रिंकी देवांगन का भी सम्मान किया गया । दोनों ही कला विभूतियों को छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच अशोक साहू, नंदनी गोस्वामी उपसरपंच , पंचगण देवगन साहू ,रेखा साहू ,मीना सिन्हा , गंगा राम साहू , सहित ग्राम के नागरिकों के अलावा आसपास के ग्रामों से कार्यक्रम देखने पहुंचे हजारों दर्शक मौजूद रहे।