रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रतिवर्ष आम जनता के जेब में कैंची मारने का काम सुरक्षा निधि के नाम पर किया जा रहा है। पूर्व में जमा सुरक्षा निधि और उस पर मिलने वाला ब्याज को घोटाले के रूप में डकार दिया जा रहा है। प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि के नाम पर जनता से करोड़ों रुपया वसूली की जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील की है कि बिजली बिल न पटाए।चुनाव के बाद विद्युत मंडल का घेराव किया जाएगा। आप पार्टी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रतिवर्ष सुरक्षा निधि के नाम पर जनता से वसूली की जाती है। एक तरफ महतारी बंदन में ₹1000 दिया जा रहा है। तो दूसरी ओर विद्युत मंडल सुरक्षा निधि के नाम पर उस राशि को वसूल कर रहा है। श्री झा ने आरोप लगाया है कि विद्युत मंडल एक साजिश के तहत सुनील सोनी व बृजमोहन अग्रवाल को हराने के लिए चुनाव के एक दिन पूर्व तक बढ़ा हुआ बिजली बिल बांट रहा है। आम आदमी पार्टी सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली की निंदा करता है। श्री झा ने कहा है कि चुनाव के बाद तत्काल बैठक कर डंगनिया स्थित मुख्यालय का घेराव आम आदमी पार्टी करेगी। तब तक जनता बिजली बिल न पटाए। यह अपील सुरक्षा निधि वाले बिजली बिल के मीटर धारकों को से की गई है। क्योंकि एक तरफ विद्युत मंडल अवैध वसूली कर रहा है तो दूसरी ओर विद्युत मंडल के संविदा मीटर रीडरों को स्थाई कम्प्यूटराईज्ड मीटर लगाने के नाम पर 25000 मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ का विद्युत मंडल दुधारू गाय है। इसके पूर्व राजीव रंजन एमडी थे। उन्होंने हर बाल में चार रन मारकर छत्तीसगढ़ का पैसा लूट और बिहार में जाकर विधायक बन गए थे।