देवांगन जन कल्याण समिति का दीपावली मिलन एवं रंगारंग दीपमाला सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न

देवांगन समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के 25 समाज प्रमुखों का भी सम्मान किया गया

गायकों ने जहां हिन्दी गीतों से समां बांधा वहीं छत्तीसगढ़ी गीतों में दर्शक झूम उठे

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में शनिवार को “दीपावली मिलन समारोह” एवं “दीपमाला सांस्कृतिक संध्या” का रंगारंग आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देवांगन समाज के लोगों द्वारा संध्या समय अपने घरों से लाए दियों से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। मां परमेश्वरी की विशेष आरती के पश्चात् सदस्यों द्वारा प्रदूषण रहित हल्के पटाखे, अनार, चकरी और फुलझड़ियां जलाकर खुशियां मनाई गई और उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाला हरेक कार्यक्रम जनहितकारी एवं विशेष संदेश देने वाला होता है। इससे समाज को नई दिशा एवं प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर उपस्थित नगर निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने देवांगन समाज के द्वारा अन्य समाज के प्रमुखों का सम्मान करने की नई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

प्रसिद्ध साहित्यकार आचार्य डॉ महेश चंद्र शर्मा ने सामाजिक स्तर पर विविधतापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजन को हर समाज के लिए अनुकरणीय बताया। भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि वरिष्ठ जनों का सम्मान करने से उन्हें खुशी मिलती है और जीने की इच्छा बलवती होती है।

छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज की प्रतिभाओं को मंच एवं प्रोत्साहन मिलता है। समारोह में क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के चलते नहीं पहुंच पाए। उन्होंने अपने भेजे संदेश में देवांगन जन कल्याण समिति के द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यक्रमों की सराहना की और दीपावली की शुभकामनाएं दी। समारोह को डॉ नीलकंठ देवांगन ने भी संबोधित किया। समारोह में देवांगन समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो डॉ. नीलकंठ देवांगन, पुराणिक कुमार देवांगन एवं श्रीमती हीरा देवांगन का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई की ओर से विभिन्न सामाजिक संगठनों के 25 समाज प्रमुखों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले समाज प्रमुखों में छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव, कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा, चंदूलाल मरकाम, जीवनलाल पैकरा, मोरध्वज चंद्राकर, सुरेन्द्र रजक, गैंदलाल वर्मा, सुनील पटेल, नंदलाल साहू, पंचराम साहू, डॉ. घनश्याम निषाद, पुरूषोतम साहू, गजानंद साहू, डॉ. कांतिलाल विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना मूले, अमरसिंह यादव, तारकेश्वर सोनी, बोधन यादव, चाणकराम साहू, डॉ सीमा साहू, सरिता देवांगन, श्रीमती छाया विश्वकर्मा, बी.के.सराफ, एन. पी. मिश्रा आदि का सम्मान किया गया। इसके पश्चात समिति के सांस्कृतिक विभाग के गायक गायिकाओं द्वारा दीपावली, दीप, रोशनी आदि पर केन्द्रित गीत संगीत का कार्यक्रम “दीपमाला संगीत संध्या” का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ। गायकों ने जहां हिन्दी गीतों से समां बांधा वहीं छत्तीसगढ़ी गीतों में दर्शक झूम उठे । गायक लक्ष्मीनाथ देवांगन, राजू देवांगन, कन्हैया देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, जुगल किशोर, मिनेश देवांगन, होमलाल, हेम कैलाश, हरीश देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, शांति लाल देवांगन, त्रिलोक देवांगन, गायिका महेश्वरी देवांगन, चंचल देवांगन, विनीता देवांगन, चन्द्रप्रभा देवांगन, सारिका देवांगन, युक्ती देवांगन तथा अतिथि गायिका डॉ. सीमा साहू एवं जयति साहू ने शानदार गीत प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुमन देवांगन ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव विनोद देवांगन ने किया।आयोजन को सफल बनाने में सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, विनोद देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, टेसूराम देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, कल्पना भानु देवांगन, शकुंतला बांकुरे, जयश्री देवांगन आदि का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *