दक्षिण विधानसभा में मतदान दिवस का अवकाश भ्रमपूर्ण और अव्यवहारिक है, चुनाव आयोग से तत्काल बदलने की मांग- मतदाता जागरूकता अभियान वेंटिलेशन पर-विजय झा

रायपुर। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर दक्षिण-51 में 13 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की गई है। यह अवकाश दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित शासकीय कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के लिए लागू होगा। कर्मचारी नेता एवं अधिवक्ता विजय कुमार झा ने इस अवकाश को अव्यवहारिक एवं तत्काल निरस्त कर नवीन आदेश जारी करने योग्य है। अन्यथा इस व्यवस्था में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित तमाम प्रचार प्रसार वेंटिलेशन पर चले जाएंगे। श्री झा ने कहा है कि रायपुर दक्षिण के मतदाता बड़ी संख्या में अन्य क्षेत्रों में सेवारत है। उदाहरणार्थ दक्षिण के मतदाता है किंतु सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कलेक्टरेट सिविल कोर्ट मंत्रालय संचनालय, विश्वविद्यालय आदि सभी शासकीय कार्यालय उत्तर, पश्चिम एवं ग्रामीण विधानसभा में स्थित है। रायपुर दक्षिण में हजारों की संख्या में अधिवक्ता भी निवास करते हैं, जो न्यायालय परिसर में दिनभर रहते हैं। ऐसी स्थिति में रायपुर दक्षिण के मतदाता उत्तर पश्चिम ग्रामीण में कार्य करते हैं। इसलिए मतदान प्रभावित होगा तथा मतदान के प्रतिशत के घटने की पूर्ण संभावना है। श्री झा ने निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी से मांग की है कि अवकाश आदेश में संशोधन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी रायपुर दक्षिण के मतदाता है, उनके लिए मतदान दिवस को अवकाश रहेगा चाहे वह कहीं भी कार्यरत हो। इस अव्यवस्था की शिकायत आज न्यायालय परिसर में अधिवक्ता गणों से किए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान दक्षिण के युवा प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा को भी अनेक अधिवक्ता गणों ने किया। साथ ही चुनाव आयोग से प्रदेश के अनेक राजनीतिक दलों ने भी इसकी शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *