पर्यावरण संरक्षक ,वृक्ष मित्रआचार्य सरयू कांत झा शताब्दी समारोह में रायपुर सांसद के हाथों हुए सम्मानित

रायपुर,, नेपाल के लुम्बनि में अंतराष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित एवं पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि परिसर में विभिन्न प्रकार के पेड़ लगा कर उनकी सुरक्षा स्वयं के ब्यय से करने वाले प्रदीप कुमार मिश्र का सम्मान आचार्य सरयू कांत झा के शताब्दी समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मान

प्रदीप मिश्रा सेवानिवृत सेक्शन आफिसर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से 31 मई को सेवानिवृत हुए है श्री मिश्र ने बताया कि वे वि वि से अनुमति लेकर अपने पूर्वजों की स्मृति में पीपल, नीम, बरगद, आम आदि के साथ साथ फलदार पेड़ बेर, आम, जामुन, काजू,बादाम,अमरुध,पपीता, आवला,करौंदा,नीबू आदि के पेड़ लगाये थे। श्री मिश्र ने बताया कि उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ल की आदमकद मूर्ति के चारो ओर वि वि से अनुमति लेकर सीनियर सिटीजन्स के बैठने और आराम करने के लिए सीमेंटेड कुरसियाँ भी लगाई है l कोविड काल में भी प्रातः काल दो दो दिनों के अंतराल मे पानी डालने स्वम जाते थे l इन पेडों की रक्षा अपने स्वम के पुत्रों अपने बुजुर्ग माता पिता के लालन पालन जिस प्रकार की जाती है ठीक उसी तरह से वे किये है ज्ञातब्य हो कि आप अपने समाज के आचार्य सरयूकांत झा के नाम से काजू और गंगा इमली का पेड लगाए है इसके साथ ही पंडित दरबारी लाल झा, भूपेंद्र कुमार झा,( पूर्व सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग,) श्रीश कुमार झा (सहायक संचालक लोकल फंड आडिट), डॉ देवेश दत्त मिश्र, इंद्रेश दत्त मिश्र, डॉ रत्न कुमार ठाकुर( पूर्व कुलपति), पंडित प्रीतिनंदन मिश्र , कामरेड कर्मचारी नेता सुरेंद्र नाथ मिश्र, आदि के नाम से पेड लगाए हैं समाज के इन ख्यातिनाम पुरोध्धा पूर्वजों के नाम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे पुराने वि वि परिसर में पेड़ों को लगा कर उनकी स्मृति मे लगाये पेड़ों की रक्षा करने पर जो शुकुन, संतोष और उनका आशीर्वाद मुझे मिला मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ इसकी अनुभूति दूसरे को कभी भी नहीं मिल सकता मुझे सम्मानित करने के लिए आचार्य सरयू कांत झा स्मृति संस्थान को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *