रायपुर,, महिलाओं को स्वालंबन के लिए लगातार प्रेरित कर उन्हें स्व रोजगार के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें स्वालंबन का रास्ता दिखाने वाली स्नेहलता झा का सम्मान सरयूकांत झा के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मानित किया
पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार्य सरयूकांत झा के अनुज उमाकांत झा की धर्म पत्नी श्रीमती स्नेहलता झा ने अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के और अपने ग्राम परसदा मे महिलाओ को साबुन बनाना, फिनायल बनाना, सैम्पु बनाना, बडी, बिजौरी, चिप्स, पापड़, आदि बना कर अपना स्वयं का रोजगार तैयार कर सभी महिलाओं को स्वालंबी बनाने की दिशा में आप निरंतर कार्य करते आ रही हैं श्रीमती स्नेहलता झा कहतीं हैं कि उपरोक्त सामग्री बनाने / सिखाने के लिए आवश्यक सामग्रियों की जरूरत होती है वे स्वम अपने खर्चे से खरीद कर सीखाती हैं इस पुण्य के कार्य के लिए श्रीमती झा किसी से भी एक पैसा नहीं लेती हैं यह एक अभुतपूर्व मिशाल है i आचार्य सरयूकांत झा की शताब्दी समारोह में रायपुर सांसद आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल के हाथों सम्मानित होने पर उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही हूं श्रीमती स्नेहलता झा अपना प्रेरणा स्रोत उन महिलाओं को मानती है जो बेरोजगार थी एवं कुछ करना चाहती थी उन्हीं से प्रेरणा लेकर सब को स्वरोजगार केलिए प्रेरित कर रही है श्रीमती झा कहती है कि अपना तन मन और धन लगा कर कार्य करतीं हैं इससे उनको संतुष्टि मिलती है l आपके पति उमाकांत झा और आपके जेठ आचार्य सरयूकांत झा से निरंतर प्रेरित होकर आप अपना कार्य करतीं हैं l इस कार्य में उन्हें जो शुकुन, संतोष मिलता है अपने आप को आप सौभाग्यशाली मानतीं हैं आपको सम्मानित करने के लिए आचार्य सरयू कांत झा स्मृति संस्थान को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया