रायपुर,, आचार्य सरयूकांत झा की शताब्दी समारोह में रक्त दान के मामले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड से मात्र दो अंक पीछे रहने वाले नवनीत झा का सम्मान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया समारोह में सम्मानित नवनीत झा जो कि आचार्य सरयू कांत झा के अनुज उमाकांत एवं स्नेह लता झा के सुपुत्र है
इस संबंध में नवनीत झा ने पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि के कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र के हवाले से बताया कि वे हर चार चार माह में रक्तदान कर एक एक जीवन के साथ साथ कई जीवन बचाने का वीणा उठाया है वे प्रत्येक तीन तीन माह में रक्त दान करते हुए अब तक 172 बार रक्तदान कर चुके हैं जोकि राष्ट्रीय रिकॉर्ड से मात्र 2 अंक पीछे है वर्तमान में कश्मीर के शब्बीर खान 174 बार रक्त दान कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये हैं नवनीत झा वे कहते हैं कि रक्तदान महादान तो है ही यह एक जीवनदान का भी एक अभुतपूर्व मिशाल है i
आचार्य सरयूकांत झा की शताब्दी समारोह में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के हाथों सम्मानित होकर गौरान्वित महसूस करते हैं i
राष्ट्रीय रिकॉर्ड के पास पहुंच चुके श्री झा ने रक्तदान की प्रेरणा श्रोत अपनी माता श्रीमती स्नेहलता झा पिता उमाकांत झा और बड़े पिता आचार्य सरयूकांत झा और धर्मपत्नी( देवेंद्र नगर महिला महाविद्यालय रायपुर ) डा कल्पना झा को मानते है श्री नवनीत झा ने कहा कि रक्तदान करने पर जो शुकुन, संतोष मिलता है साथ ही रक्त लेने वाले परिवारों का जो आशीर्वाद मुझे मिला मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ इसकी अनुभूति दूसरे को कभी भी नहीं मिल सकता मुझे सम्मानित करने के लिए नवनीत झा ने आचार्य सरयू कांत झा स्मृति संस्थान को धन्यवाद एवं आभार किया है