पाटन। जामगांव आर थाना अंतर्गत ग्राम बेल्हारी के स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष विजय साहू के साथ गांव के ही दो युवकों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत जामगांव आर थाना में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेल्हारी निवासी विजय साहू का टेंट हाउस का दुकान बेल्हारी चौक में है। रविवार को रात्रि करीब 10.15 बजे को बेल्हारी चौक में प्रजापति होटल के सामने खड़ा था उसी समय गांव के एक युवक कुंदन सिन्हा अपने कार को चौक में इधर उधर घुमा रहा था और विजय साहू के पास अपने कार को लाकर टिकाया और पूर्व में टेंट काम का पैसा लेन-देन की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट कर रहा था। उसी दौरान गांव का मंजू भारती भी हाथ मुक्का से मारपीट किया। मारपीट करने से विजय साहू के बांये हाथ कोहनी एवं पिछे कमर में चोट लगा हैं। प्रार्थी विजय साहू के रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता धारा 115(2),296,351(2),3(5) पंजीबद्ध किया गया है।